हिमाचल में भी अडानी समूह की फजीहत, विल्मर लिमिटेड पर GST चोरी के आरोप में छापा
Himachal Pradesh | GST officials inspected Adani Wilmar’s depot warehouse in Parwanoo
हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद से अडानी समूह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब हिमाचल प्रदेश में अडानी ग्रुप की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आबकारी और टैक्सेशन विभाग की टीम ने अडानी के परवाणू स्थित विल्मर लिमिटेड के सी एंड एफ स्टोर पर छापेमारी की है।
बताया जा रहा है कि यह मामला जीएसटी की चोरी से जुड़ा है, जिसको लेकर राज्य कर एवं कराधान विभाग के दक्षिण परिवर्तन जोन की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी। यहां पर विभाग की टीम ने मौके पर रिकॉर्ड को खंगाला।
अडानी विल्मर लिमिटेड पर ये आरोप है:
बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में कंपनी ने पिछले साल 135 करोड़ रुपए का कारोबार किया। लेकिन जीएसटी का सारा टैक्स इनपुट टैक्स क्रेडिट में समायोजित कर दिया। हैरानी की बात यह है कि विभाग ने कंपनी को टैक्स रिफंड भी कर दिया। जबकि नियमों के मुताबिक, किराना व्यापार में जीएसटी का रिफंड नहीं दिया जाता है। इसे लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं।
सम्बंधित ख़बरें… अडानी समूह को अब विदेशी निवेशक ने दिया बड़ा झटका, फ्रांसीसी कंपनी ने 50 अरब डॉलर के ज्वाइंट हाइड्रोजन प्रोजेक्ट पर लगाई रोक
राज्यसभा में खड़गे ने पूछा- 2 साल में किस जादू से 12 लाख करोड़ बढ़ गई अडानी की संपत्ति?![]()
अडानी विल्मर लिमिटेड ने दी सफाई:
छापे पर अडानी विल्मर लिमिटेड ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “अधिकारियों को कंपनी द्वारा किए गए संचालन और व्यवहार में कोई अनियमितता नहीं मिली। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि नियम 86बी के तहत जीएसटी कानून का हवाला देते हुए नकदी में जीएसटी भुगतान के लिए विशिष्ट चिंताएं, कंपनी को नकद में कर देयता का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।”
अडानी विल्मर लिमिटेड ने आगे कहा, “हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि यह संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया एक नियमित निरीक्षण था और कोई छापा नहीं था जैसा कि पहले कहा गया था या मीडिया में रिपोर्ट किया गया था।”


