हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक परफ्यूम फैक्ट्री में आज शाम भीषण आग लग गई। घटना में एक मौत हुई है, जबकि 31 लोग घायल हैं। मौके पर पहुंचे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा कि नौ लोग लापता हैं। आग बुझाने का काम पूरी रात जारी रहेगा।
·
Himachal Pradesh: Fire broke out at NR aroma perfume factory near Jharmajri, Nalagarh under Solan district
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी औद्योगिक क्षेत्र में एक कॉस्मेटिक-परफ्यूम बनाने वाली फैक्ट्री में शुक्रवार को भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 84 मजदूर फैक्ट्री के अंदर फंस गए. इस दौरान कुछ मजदूर जान बचाने के लिए फैक्ट्री की छत से कूद गए. छत से कूदने की वजह से गंभीर रूप से घायल पांच मजदूरों को चंडीगढ़ PGI लाया गया, जहां इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि बाकी चार को सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं. फैक्ट्री में फंसे अन्य सभी मजदूरों को फायर ब्रिगेड और NDRF की टीम ने कड़ी मशकक्त के बाद बाहर निकाला.
सोलन जिले के उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बताया कि जब आग लगी तो फैक्ट्री में 84 मजदूर थे. इनमें से 31 मजदूर घायल हुए हैं. एक मजदूर की मौत हुई है. आग लगने के बाद कुछ मजदूर अपनी जान बचाने के लिए फैक्ट्री की पहली और दूसरी मंजिल से कूद गए. इन मजदूरों के हाथ, पैर और रीढ़ की हड्डी में चोटें आई हैं. मनमोहन शर्मा ने बताया कि आग के कारण का अभी तक पता नहीं चला है. एक फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है.
NDRF की टीम भी रेस्क्यू के लिए पहुंची
उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बताया कि आग लगने के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और NDRF की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड और NDRF की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने के बाद फैक्ट्री के अंदर फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. हादसे में घायल 32 मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से गंभीर रूप से घायल पांच को चंडीगढ़ PGI, छह को ईएसआई, दो को बद्दी अस्पताल और 19 को ब्रुकलिन अस्पताल ले जाया गया.
चंडीगढ़ PGI में चल रहा इलाज
उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बताया कि घायलों में एक मजदूर की मौत हो गई है. अन्य 31 घायलों में 21 महिलाएं हैं. गंभीर रूप से घायल जिन पांच मजदूरों को PGI पहुंचाया गया, उनमें आरती, गीता, प्रेम कुमारी, पिंकी और चरण सिंह शामिल हैं. वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के समय से न पहुंचने के सवाल पर मनमोहन शर्मा ने कहा कि नालागढ़, बद्दी और परवाणू, हरियाणा, चंडीमंदिर सेना स्टेशन से 12-13 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. NDRF की भी टीम मौके पर पहुंची थी.
जान बचाने के लिए फैक्ट्री की छत पर चढ़े
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कॉस्मेटिक-परफ्यूम कंपनी में आग के बाद तेज धुआं निकर रहा था. धुएं के गुबार के चलते आग पर काबू पाने में बाधा आ रही थी. अपनी जान बचाने के लिए कुछ मजदूर फैक्ट्री की छत पर चढ़ गए और वहीं से कूद गए. वहीं फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि आग को काबू में पा लिया गया है. आग के कारणों की जांच-पड़ताल की जा रही है. अंदर फंसे सभी मजदूरों को निकाल लिया गया है. कॉस्मेटिक सामान और परफ्यूम बनाने में इस्तेमाल होने वाले ज्वलनशील पदार्थ में तेजी से आग पकड़ती और फैलती है.