
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पंडोह बांध के पास सुबह-सुबह हुए ताजा भूस्खलन के बाद चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-3) अवरुद्ध हो गया. यह घटना सुबह करीब 4 बजे हुई, जब बड़े-बड़े पत्थर और मलबा सड़क पर गिर गया, जिससे राजमार्ग का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया
Himachal Pradesh | Chandigarh-Manali Highway blocked after landslide
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पंडोह के कैंचीमोड़ में एक बार फिर लैंडस्लाइड हो गया है. बीते रोज जिस जगह लैंडस्लाइड हुआ था, आज सुबह फिर से उसी जगह बड़े-बड़े बोल्डर पहाड़ से सड़क पर आ पहुंचे हैं. जिससे नेशनल हाईवे पर एक बार फिर गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई है. लैंडस्लाइड होने से कई गाड़ियां भी जाम में फंस गई हैं.
मौके पर तैनात पुलिस की टीम
इसी बीच कांगड़ा जिला का एक परिवार, जो अपने मृतक रिश्तेदार की डैड बॉडी लेकर नूरपुर जा रहे हैं, पिछले 5 घंटे से कैंचीमोड़ के पास जाम में फंसे हैं. 8:30 बजे तक भी मौके पर एनएचएआई की मशीनरी ना पहुंचने से कुछ लोग गाड़ियों से निकलकर पैदल ही अपने गंतव्य ओर प्रस्थान कर रहें है. हालांकि अब मशीनरी मौके पर पहुंच गई है और हाईवे से मलबे को हटाया जा रहा है. आज सुबह तीन बजे तड़के कैंचीमोड़ के पास यह लैंडस्लाइड हुआ है. पंडोह चौकी की टीम सुबह से ही मौके पर ही तैनात है, ताकि फिर से लैंडस्लाइड होने पर अनहोनी घटना से बचा जा सके.
9 घंटे बाद बहाल हुआ था हाईवे
गौरतलब है कि बीते रोज भी कैंचीमोड़ के पास इसी प्वांइट पर भारी लैंडस्लाइड हुआ था. हाईवे के ठीक ऊपर शिवाबदार गांव को जाने वाली सड़क धंसकर नीचे आ पहुंची है. जिस कारण पंडोह डैम तक वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था भी पूरी तरह से ठप हो गई थी. बीते रोज भी 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाद हाईवे को बहाल किया गया था. वहीं, अब एक बार फिर हाईवे ठप पड़ गया है.
कल भी हुआ था लैंडस्लाइड
वहीं, कैंचीमोड़ से ऊपर फोरलेन की रिवर साइड भी धंस गई है, जिस कारण यहां पहले ही एक तरफा गाड़िया गुजर रही हैं. इसके अलावा कैंचीमोड़ से लेकर डयोड टनल तक जगह-जगह लैंडस्लाइड़ होने से जान हथेली पर रखकर गाड़ियां यहां से गुजर रही हैं. जिला प्रशासन ने इस हाईवे पर जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आने के बाद वाहन चालकों से संभलकर चलने की अपील की है.
भारी बारिश का अलर्ट
वहीं, हिमाचल प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने 7 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बिलासपुर, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में येलो अलर्ट जारी किया है.