महाराष्ट्र: शिवसेना नेता को लेने जा रहा हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

admin

Helicopter En Route To Pick Up Shiv Sena Leader Crashes In Maharashtra

अंधारे ने खुद लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग साझा की है। इसके मुताबिक, हेलिकॉप्टर एक अज्ञात स्थान पर लैंडिंग का प्रयास कर रहा था और अचानक लड़खड़ा गया, संतुलन खो बैठा और फिर खुले मैदान में तेज आवाज के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Helicopter En Route To Pick Up Shiv Sena Leader Crashes In Maharashtra

महाराष्ट्र में शुक्रवार को बड़ा हादसा सामने आया जिसमें शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) (UBT) की उपनेता और स्टार प्रचारक सुषमा अंधारे को लेने आया हेलिकॉप्टर शुक्रवार को महाड में क्रैश हो गया. इस हादसे में सुषमा अंधारे और पायलट सुरक्षित हैं. यह हेलीकॉप्टर तकनीकी कारणों से दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इससे पहले कि सुषमा अंधारे महाड में हेलिकॉप्टर पर चढ़तीं, वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

https://youtu.be/860W2U0MRdo

सुषमा अंधारे लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पूरे राज्य में घूम रही हैं. कल कोंकण में उनकी बैठक थी. इसके बाद वो आज बारामती जा रही थी. इसके लिए उन्हें लेने के लिए एक हेलीकॉप्टर महाड आया था. लेकिन वो हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. हालांकि सुषमा अंधारे के हेलीकॉप्टर में चढ़ने से पहले ही यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. लेकिन सुषमा अंधारे ने कहा है कि वह खुश हैं. हादसे में पायलट सुरक्षित है.

तकनीकी खराबी के कारण हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जांच के बाद हादसे का कारण सामने आएगा. शिवसेना नेता सुषमा अंधारे सुबह 9.30 बजे हेलीकॉप्टर से महाड से बारामती जा रही थीं. उसके लिए वो हेलीपैड पर आई थीं. लेकिन वो हेलीकॉप्टर पर चढ़ती इससे पहले ही यह हादसा हो गया. बता दें, रायगढ़ लोकसभा सीट पर 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होगा.

सुषमा अंधारे ने क्या कहा

सुषमा अंधारे ने कहा कि एक दिन में दो या तीन बैठकें करनी पड़ती हैं. कोंकण में बैठक के बाद हम बारामती जाने के लिए हेलीपैड पर पहुंचे। हम कार से नीचे उतरे. उस समय हेलीकॉप्टर ने दो, तीन चक्कर लगाए और अचानक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विशाल गुप्ते और मुझे हेलीकॉप्टर से जाना था. उन्होंने ‘टीवी9 मराठी’ से बात करते हुए कहा, ‘ सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद से हम सभी ठीक हैं.’ महाराष्ट्र की राजनीति में जानी-मानी हस्ती सुषमा अंधारे एक वकील, व्याख्याता और लेखिका भी हैं.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मणिपुर में 2 महिलाओं को नग्न परेड कराने के मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस ने ही महिलाओं को किया था भीड़ के हवाले

Manipur cops drove 2 Kuki women to mob that paraded them naked, says chargesheet
Manipur cops drove 2 Kuki women to mob that paraded them naked, says chargesheet

You May Like

error: Content is protected !!