रियासी में भारी बारिश से जमीन धंसी, दो गांवों के 50 घर क्षतिग्रस्त, आंसुओं के सैलाब में डूबे लोग

admin

Heavy rainfall in Reasi triggered landslides, resulting in damaged 50 homes in two villages

Heavy rainfall in Reasi triggered landslides, resulting in damaged 50 homes in two villages
Heavy rainfall in Reasi triggered landslides, resulting in damaged 50 homes in two villages

रियासी जिले में जमीन धंसने से एक और संकट खड़ा हो गया है, जिसमें कई घरों को नुकसान हुआ है। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभावित परिवारों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया और राहत शिविरों में ठहराया।

Heavy rainfall in Reasi triggered landslides, resulting in damaged 50 homes in two villages

दक्षिण-पश्चिम मानसून इस बार पहाड़ों से लेकर मैदानों तक भारी तबाही मचा रहा है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और दिल्ली जैसे राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन से हालात बेहद खराब हैं। ऊंचाई वाले इलाकों में फ्लैश फ्लड, लैंडस्लाइड और बादल फटने जैसी घटनाओं ने लोगों की जिंदगी मुश्किल कर दी है। जम्मू संभाग में लगातार हो रही बारिश ने रामबन, कठुआ और रियासी जिलों की हालत सबसे ज्यादा बिगाड़ दी है। अब रियासी जिले में जमीन धंसने से एक और संकट खड़ा हो गया है, जिसमें कई घरों को नुकसान हुआ है।

करीब 50 घर क्षतिग्रस्त

रियासी जिले के महोर इलाके में लगातार बारिश की वजह से दो पहाड़ी गांवों में करीब 50 घर क्षतिग्रस्त हो गए। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभावित परिवारों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया और राहत शिविरों में ठहराया। बग्गा जेम्सलान गांव में लगभग 35 घरों को नुकसान पहुंचा। यहां सभी परिवारों को निकालकर पास के सरकारी स्कूलों और पंचायत घर में बनाए गए तीन राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया।

रियासी की उपायुक्त निधि मलिक खुद हालात की निगरानी कर रही हैं

इसी तरह सरह गांव में भी जमीन धंसने से 15 घर प्रभावित हुए। यहां भी सभी परिवारों को समय रहते राहत शिविर में पहुंचा दिया गया। रियासी की उपायुक्त निधि मलिक खुद हालात की निगरानी कर रही हैं। महोर के एसडीएम शफक़त मजीद भट और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर राहत-बचाव कार्य देख रहे हैं। शिविरों में खाने-पीने का सामान, कंबल, गद्दे, तंबू, पेयजल और बिजली की व्यवस्था की गई है। प्रशासन का कहना है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और प्रभावित परिवारों की सुरक्षा व पुनर्वास उनकी पहली प्राथमिकता है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डूबता पंजाब! कुदरत का कहर, बाढ़ में 1900 से ज्यादा गांव डूबे, 4.38 लाख एकड़ फसल बर्बाद, अब तक 43 की मौत

Punjab | More than 1900 villages submerged in floods, 4.38 lakh acres of crops destroyed, 43 people dead so far
Punjab | More than 1900 villages submerged in floods, 4.38 lakh acres of crops destroyed, 43 people dead so far

You May Like

error: Content is protected !!