
राजस्थान के पाली में मूसलाधार बारिश के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शहर के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति देखने को मिली।
Heavy rainfall in Pali, Rajasthan, has led to severe flooding and waterlogging in many areas
जयपुर : प्रदेश में एक बार फिर मानसून की सक्रियता बढ़ने के साथ ही बारिश परेशानी बनकर सामने आई है. इस दौरान प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान हुए अलग-अलग हादसों में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि राज्य के कई हिस्सों में जल भराव मुसीबत बना हुआ है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार 14 जुलाई को हाड़ौती क्षेत्र के बारां, बूंदी, झालावाड़ और कोटा, उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ और राजसमंद, अजमेर संभाग के भीलवाड़ा के अलावा जोधपुर संभाग के पाली और सिरोही में मेघ गर्जन वज्रपात के साथ-साथ अति भारी बारिश होने की संभावना है. इन इलाकों में विभाग में रेड अलर्ट घोषित किया है. वहीं, पाली में जल भराव के कारण ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं. 12461 जोधपुर-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस आज जालोर होकर संचालित होगी, जबकि 15013 रानीखेत एक्सप्रेस आज मेड़ता होकर चलेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक अजमेर, नागौर, टोंक, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़, जोधपुर संभाग मुख्यालय के अलावा जालौर जिले में भारी वर्षा की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर, अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर और करौली जिले में येलो अलर्ट रहेगा. यहां मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना
अलग-अलग हादसों में 6 की मौत : प्रदेश में जारी बारिश के दौर के बीच हादसे जानलेवा साबित हो रहे हैं. भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में बकरियां चराने गए दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई. दोनों भाई बरसाती नाले में बहते हुए पानी में डूब गए. वहीं, राजसमंद जिले के केलवाड़ा थाना इलाके के पीपला पंचायत क्षेत्र में भी एक हादसा पेश आया. यहां तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई. इसके अलावा ब्यावर कस्बे में भी मुंह के बल कीचड़ में गिरने से एक किशोर की मौत हो गई. रविवार रात से भरतपुर जिले में जारी बरसात के बीच रुदावल कस्बे में आकाशीय बिजली गिरने से दो मंजिला मकान धराशाई हो गया. इस हादसे में मकान के मलबे के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
राजसमंद में बारिश का कहर, दो कारें पानी में बही : राजस्थान के राजसमंद में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. खमनोर थाना क्षेत्र के मचिंद गांव से भारी बारिश के बीच बड़ी खबर सामने आई है. देर रात 3 बजे से लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. बरसात के पानी के तेज बहाव में दो कारें मकान के बाहर से बह गईं.
हाड़ौती में भी पानी-पानी : भारी बारिश का असर कोटा संभाग में भी दिख रहा है. बारां जिले में भारी बारिश के चलते किशनगंज क्षेत्र के कामठा में नदी के टापू पर एक ग्रामीण फंस गया, जिसे एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने रात साढ़े 11 बजे बाहर निकाला. वहीं, सोमवार सुबह राजस्थान रोडवेज कोटा डिपो की बस को चालक ने भंवरगढ़ में तेज बहाव में उतार दिया, जिससे काफी देर तक यात्री फंसे रहे. बाद में ट्रैक्टर और ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया. कोटा में देर रात से सुबह तक बारिश का दौर जारी रहा, जिससे कुछ इलाकों से जलभराव के भी समाचार आने लगे हैं. यहां भी आज मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है.