राजधानी लखनऊ में पारा 41 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, सर्वाधिक तापमान प्रयागराज और हमीरपुर में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में प्रदेश के 20 जिलों में लू चलने की संभावना जताई गई है।
Heat created mutiny in UP! Mercury crosses 44 degree, heatwave in 20 districts and possibility of thunderstorms in 21 districts, alert issued
उत्तर प्रदेश में झुलसा देने वाली गर्मी और तपती धूम ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। अप्रैल के महीने में ही गर्मी सातवें आसामने पर पहुंच गया है। आलयम यह है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हालत क्या है और किस कदर लोग गर्मी से बेचैन है। राजधानी लखनऊ में पारा 41 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, सर्वाधिक तापमान प्रयागराज और हमीरपुर में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में प्रदेश के 20 जिलों में लू चलने की संभावना जताई गई है।
प्रदेश के 20 जिलों में लू चलने के आसार
उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में लू चलने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सुल्तानपुर, फतेहपुर, संत कबीर नगर, जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, मऊ, बलिया, वाराणसी और सोनभद्र में लू चलने को लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है।
झुलसा देने वाली गर्मी के बीच प्रदेश के कुछ जिलों के लिए राहत की खबर भी है। मौसम विभाग ने यूपी के 21 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका जताई है। आईएमडी के मुताबिक, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से चलकर पश्चिमी विक्षोभ उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में सक्रिय हो रहा है। ऐस में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। बारिश होने से प्रदेश में तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
21 जिलों में हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट
शाहजहांपुर, शामली, बागपत, मेरठ, अमरोहा, मुरादाबाद, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुध नगर, संभल, रामपुर, बरेली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और आगरा में बुधवार को आंधी के साथ गरज चमक और हल्की फुल्की बारिश हो सकती है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसके तहत तेज हवाओं और बारिश से होने वाले नुकसान को लेकर सचेत भी किया गया है।