
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक होटल के कमरे में कथित तौर पर कोयले की अंगीठी से निकले धुएं के कारण कमरे में सो रहे उत्तर प्रदेश के चार मजदूरों और एक ठेकेदार की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Haryana: Five Labourers Die Of Suffocation At Resort After Lighting A Brazier In Kurukshetra
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित एक होटल के कमरे में कथित तौर पर कोयले की अंगीठी से निकले धुएं के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग यूपी के रहने वाले हैं। इनमें से चार की पहचान मजदूर और एक की ठेकेदार के तौर पर की गई है। आशंका जताई जा रही है कि सभी की दम घुटने से मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी लोगों को होटल के कमरे में मृत अवस्था में पाया गया है।
होटल में पेंटिंग का काम करते थे मजदूर
कुरुक्षेत्र के थाना प्रभारी दिनेश राणा के अनुसार, मारे गए लोग यूपी के सहारनपुर के रहने वाले थे। ये सभी लोग जिला जेल के पास स्थित एक होटल में पेंटिंग का काम करने के लिए कुरुक्षेत्र आए थे। मंगलवार सुबह देर तक कमरा बंद रहने पर होटल के कर्मचारियों ने उन्हें जगाने की कोशिश की। कमरे के अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर मामले की सूचना होटल प्रबंधक और पुलिस को दी गई। कमरा खोलने पर सभी पांचों व्यक्ति बेहोश पाए गए और बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
कमरे में मिली कोयले की अंगीठी
थाना प्रभारी दिनेश राणा ने बताया कि बंद कमरे के अंदर कोयले की अंगीठी मिली है और प्रारंभिक आकलन से जहरीली गैस में सांस लेने से मौत की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को संदेह है कि कमरे के अंदर जल रही अंगीठी से निकले धुएं के कारण दम घुटने से उनकी मौत हुई।
ओडिशा में तीन लोगों की दम घुटने से मौत
बता दें कि ऐसा ही एक मामला सोमवार को ओडिशा के ढेंकनाल जिले में सामने आया था। यहां कंटाबणिया थाना क्षेत्र के असनबेनिया कॉलोनी साही में एक बंद घर से मां और उसके दो बेटों के शव बरामद किए गए। मृतकों की पहचान 56 साल की गोलाप साहू और उनके दो बेटों- भरत साहू (32) और लिपुन साहू (24) के रूप में हुई। प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि सर्दी से बचने के लिए कमरे के भीतर कोयले की अंगीठी जलाकर सोने के कारण दम घुटने से तीनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बंद कमरे में धुआं भरने से यह हादसा हुआ।




