हरियाणा: पानीपत स्थित एक कंबल फैक्ट्री में लगी आग

admin

Haryana: Fire breaks out at a blanket factory in Panipat

हरियाणा के पानीपत स्थित एक कंबल फैक्ट्री में लगी आग। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

Haryana: Fire breaks out at a blanket factory in Panipat

हरियाणा के पानीपत जिले में सोमवार की देर रात बैंक के पास एक दुकान में आग लग गई. धीरे-धीरे आग दुकान में रखे गैस सिलेंडर तक पहुंच गई. आग लगने से सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इस धमाके में पूरी दुकान जलकर राख हो गई. मामले की सूचना राहगीरों ने दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद तीन फायर बिग्रेड की गड्डियों ने आग पर काबू पाया.

https://youtu.be/nGpYomejJ0o

जानकारी के मुताबिक पानीपत जिले के लाल बत्ती चौक पर स्थित पीएनबी बैंक के बाहर चाय की दुकान थी. जहां मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. चंद मिनट में ही दुकान के अंदर धमाके होने लगे. आग लगने की सूचना राहगीरों ने कंट्रोल रूम नंबर पर दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

आग बुझने के बाद दमकलकर्मी दुकान के अंदर पहुंचे. जहां दुकान में रखा दूसरा सिलेंडर भी सुलग रहा था. दमकल कर्मियों ने सिलेंडर पर पानी डालते हुए सुलगती आग को पूरी तरह बुझा दिया. और सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकाला. आग की लपटें इतनी तेज थी की फायर कर्मियों को आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे का समय लग गया.

दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया. आग लगने से एक गैस सिलेंडर फट गया. साथ ही फ्रिज में भी ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट होने से वहां रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया. धमाका इतना तेज था कि दुकान का शटर उखड़ गया. दुकान की बिल्डिंग को भी काफी नुकसान पहुंचा है. हलांकि गनीमत ये रही कि इस आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुवैत के दक्षिणी शहर मंगाफ की इमारत में भीषण आग से 40 भारतीयों की मौत

40 Indians killed, over 30 injured in Kuwait building fire
40 Indians killed, over 30 injured in Kuwait building fire

You May Like

error: Content is protected !!