
जेद्दा से 242 हाजियों को लेकर लखनऊ पहुंचे सऊदी एयरलाइंस के विमान के उतरते समय पहियों से धुआं निकलने के बाद यहां हवाई अड्डे पर अलार्म बज गया। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
Hajj flight faces wheel glitch at Lucknow airport; smoke, sparks seen
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्लेन के पहिए में आग लगने की खबर है। लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर रविवार सुबह लैंडिंग के बाद टैक्सी-वे पर जाते वक्त सऊदी अरबिया एयरलाइंस के विमान के बाएं पहिये से चिंगारी और तेज धुआं उठने लगा। यह विमान जेद्दा से हज यात्रियों को लेकर लौटा था। चिंगारी का पता चलते ही पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सूचना दी। इसके बाद तुरंत फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर फोम और पानी डालकर स्थिति पर काबू पा लिया। इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, सऊदी अरबिया एयरलाइंस के विमान एसवी 3112 ने शनिवार रात करीब 11:30 बजे जेद्दा एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इस विमान में 242 हज यात्री थे। यह विमान रविवार सुबह करीब 6:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचा। सूत्रों के मुताबिक, रन-वे पर लैंडिंग के बाद विमान टैक्सी-वे पर आ रहा था। तभी इसके बाएं पहिए के पास से धुएं के साथ चिंगारी उठने लगी। यह देख पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सूचना दी।
इसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद फायर सेफ्टी टीम की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फोम और पानी फेंककर 20 मिनट में स्थिति पर काबू पा लिया। इस दौरान यात्री विमान के अंदर ही थे। यात्रियों को घटना की जानकारी हुई तो वे दहशत में आ गए। स्थिति पर काबू पाने के बाद विमान को पुश बैक कर टैक्सी वे पर लाया गया। वहां यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया।