गुजरात: पोरबंदर के चावल-चीनी से भरे खड़े जहाज़ में लगी भीषण आग

admin

Gujarat | A ship anchored at Porbandar Subhashnagar Jetty caught fire.

Gujarat | A ship anchored at Porbandar Subhashnagar Jetty caught fire.
Gujarat | A ship anchored at Porbandar Subhashnagar Jetty caught fire.

पोरबंदर सुभाषनगर जेट्टी पर एक नाव में आग लग गई। यह नाव चावल और चीनी से भरी हुई थी। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

Gujarat | A ship anchored at Porbandar Subhashnagar Jetty caught fire.

गुजरात के पोरबंदर स्थित सुभाषनगर जेटी पर एक जहाज़ में अचानक आग लग गई। यह जहाज़ जामनगर स्थित एचआरएम एंड संस (HRM & Sons) कंपनी का था, जिसमें बड़ी मात्रा में चावल और चीनी लदी हुई थी। आग की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया।

इंदौर के तीन कारखानों में लगी आग

बता दें कि आग लगने का ही एक अन्य मामला मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से सामने आया है। यहां रविवार देर रात तीन कारखानों में आग लग गई। हालांकि इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। उप निरीक्षक रूपचंद पंडित ने बताया कि शहर के नेमावर रोड स्थित पालदा क्षेत्र में आग लगने का मामला सानमे आया। यहां आग से दवा की पैकेजिंग सामग्री के कारखाने और चॉकलेट के कारखाने में ज्यादा नुकसान हुआ, जबकि इनसे सटे खिलौना कारखाने को अपेक्षाकृत कम क्षति पहुंची।

उप निरीक्षक रूपचंद पंडित ने बताया, ‘‘अग्निकांड में किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।’’ उप निरीक्षक ने बताया कि आग की जद में आए एक कारखाने के गोदाम में माल रखा होने के कारण अभी लपटों पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। पंडित ने बताया कि अग्निकांड की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है और इस घटना से कारखानों में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। (इनपुट- पीटीआई इनपुट्स के साथ)

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र: अलीगढ़ में कार और कैंटर की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, मासूम, माँ समेत 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत

4, including a woman and a child, were charred to death when a car and a canter collided on NH-34 and caught fire
4, including a woman and a child, were charred to death when a car and a canter collided on NH-34 and caught fire

You May Like

error: Content is protected !!