हादसा | गुजरात: बोटाड में झील में डूबने से 5 बच्चों की मौत

MediaIndiaLive

Gujarat | 5 children drown in lake in Botad, India

Holi revelry turns tragic as six drown in Telangana
drown

#हादसा | गुजरात के बोटाद के एसपी किशोर बलोलिया ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की उम्र 16-17 साल है. बोटाद की पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Gujarat | 5 children drown in lake in Botad, India

गुजरात (Gujarat) के बोटाद (Botad) में झील में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई. बच्चे झील में नहाने गए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पांचों बच्चों के शवों को नदी से निकाल लिया गया है. वहीं, बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये घटना बोटाद शहर के कृष्णा सागर झील की है. बताया जा रहा है कि अपने दादा के साथ दो बच्चे झील देखने आए थे. इसी बीच, वह नहाने चले गए. तभी अचानक दोनों ही गहरे पानी में चले गए. उन्हें तैरना नहीं आता था. वह डूबने लगे. उन्हें बचाने के लिए वहां पर मौजूद तीन बच्चे झील में कूद गए. लेकिन, ये तीनों भी डूबने लगे.

गुजरात के बोटाद के एसपी किशोर बलोलिया ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की उम्र 16-17 साल है. बोटाद की पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं, पुलिस ने हादसे के बारे में बच्चों के दादा से जानकारी ली है. पुलिस बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराने की बात कर रही है, ताकि बच्चों की मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके.

पांचों बच्चों की मौत के बाद उनके परिजन सदमे में हैं. वहीं, घटना को लेकर लोग ये चर्चा करते दिखे कि बचाने के चक्कर में तीन बच्चों ने अपनी जान गंवा दी. तीनों को अगर तैरना नहीं आता था, तो झील में नहीं कूदना चाहिए था. जिस जगह पर ये हादसा हुआ है, वहां पास में अक्सर लोग नहाने आते हैं. लेकिन, कभी ऐसा नहीं लगा कि यहां पर झील की गहराई इतनी होगी. लोगों ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि ऐसे जगहों को चिह्नित कर स्नान पर प्रतिबंध लगाए या यहां पर लोहे की जंजीर लगाई जाए, ताकि लोग उसे पकड़ कर नहा सकें और डूबने से बचें.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ICSE का बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी, 10वीं में 98.94% और 12वीं में 96.93% छात्र पास

CISCE results declared: Pass percentage in Class 10 at 98.94%, Class 12 at 96.93%
CISCE results declared: Pass percentage in Class 10 at 98.94%, Class 12 at 96.93%

You May Like

error: Content is protected !!