प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि GST 2.0 बचत उत्सव में आपकी बचत बढ़ेगी

admin

GST 2.0: PM Modi Congratulates Citizens On “Savings Festival”, Pushes For “Made In India” Products

GST 2.0: PM Modi Congratulates Citizens On “Savings Festival”, Pushes For “Made In India” Products
GST 2.0: PM Modi Congratulates Citizens On “Savings Festival”, Pushes For “Made In India” Products

देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि GST बचत उत्सव में आपकी बचत बढ़ेगीमोदी ने कहा कि कल से देश में खुशिया बढ़ेंगी. 99 फीसदी चीजों पर केवल 5 फीसदी टैक्स लगेगा. ये रिफॉर्म्स भारत की ग्रोथ स्टोरी को एक्स्लेरेट करेगी.

GST 2.0: PM Modi Congratulates Citizens On “Savings Festival”, Pushes For “Made In India” Products

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जीएसटी बचत उत्सव में आपकी बचत बढ़ेगी और आप अपनी पसंद की चीजों को और ज्यादा आसानी से खरीद पाएंगे। हमारे देश के गरीब, मध्यम वर्गीय लोग, न्यू मिडिल क्लास, युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार, व्यापारी, उद्यमी, सभी को ये बचत उत्सव का बहुत फायदा होगा। यानी त्योहारों के इस मौसम में सबका मुंह मीठा होगा।

मोदी ने कहा कि पहले लोग अलग-अलग टैक्स के जाल में उलझे रहते थे. पहले दूसरे शहरों में सामान भेजना कठिन था. पहले सामान भेजने का खर्च ग्राहकों से वसूला जाता था. 2017 में नया इतिहास रचने की शुरुआत हुई. हमने GST को अपनी प्रथामिकता बनाया. जीएसटी रिफ्रॉम से ग्रोथ स्टोरी तेज होगी. सबको साथ लेकर आजाद भारत का टैक्स रिफॉर्म हुआ.

PM मोदी का संबोधन

  • देश की स्वतंत्रता को जैसे स्वदेशी के मंत्र से ताकत मिली. वैसे ही देश की समृद्धि को भी स्वदेशी के मंत्र से ही शक्ति मिलेगी.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमें आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलना ही होगा और भारत को आत्मनिर्भर बनाने का बहुत बड़ा दायित्व हमारे MSMEs पर भी है.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें विदेशी चीजों से मुक्ति पाना है इसलिए मेड इन इंडिया चीजें ही खरीदें. उन्होंने कहा कि हमें हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना है. हर दुकान को स्वदेशी से सजाना है.
  • पीएम मोदी ने कहा कि जो देश के लोगों की जरुरत का है, जो हम देश में ही बना सकते हैं, वो हमें देश में ही बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वही सामान खरीदें, जिसमें हमारे देश के नौजवानों की मेहनत लगी हो. हमारे देश के बेटे-बेटियों का पसीना हो.
  • पीएम मोदी ने कहा कि GST कम होने से अब देश के नागरिकों के लिए अपने सपने पूरे करना और आसान होगा. रोजमर्रा की ज्यादातर चीजें और सस्ती हो गई हैं. उन्होंने कहा कि 99 फीसदी चीजों पर केवल 5 फीसदी टैक्स लगेगा.
  • पीएम मोदी ने कहा कि सभी राज्यों को, सबको साथ लेकर आजाद भारत का इतना बड़ा टैक्स रिफॉर्म्स संभव हो पाया. यह केंद्र और राज्यों के प्रयासों का नतीजा था कि आज देश दर्जनों टैक्स से मुक्त हुआ. वन नेशन, वन टैक्स का सपना साकार हुआ.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब आपने हमें 2014 में सेवा का अवसर दिया तो हमने जनहित में, देशहित में जीएसटी को अपनी प्राथमिकता बनाया. हमने हर स्टेक होल्डर से चर्चा की, हमने हर राज्यों की हर शंका का निवारण किया. हर सवाल का समाधान खोजा.
  • पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश के कोटि-कोटि परिवारजनों को नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स की और इस बचत उत्सव की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. ये रिफॉर्म्स भारत की ग्रोथ स्टोरी को एक्स्लेरेट करेगी. कारोबार को और आसान बनाएंगे और हर राज्य को विकास की दौड़ में बराबरी का साथी बनाएंगे.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बचत के दावे के बीच GST 2.0 दरों से चपत भी लगेगी, इन उत्पादों पर अब देना होगा 40% टैक्स

Amidst the claims of savings, the new GST rates will also hit hard, with these products now subject to 40 percent tax
Amidst the claims of savings, the new GST rates will also hit hard, with these products now subject to 40 percent tax

You May Like

error: Content is protected !!