केंद्र का गौ प्रेमियों को झटका, 14 फरवरी को काउ हग डे मनाने का फैसला रद्द

MediaIndiaLive 3

Govt withdraws its appeal to celebrate the “Cow Hug day” on 14th February. (AWBI) issued an order of this effect.

Govt withdraws its appeal to celebrate the "Cow Hug day" on 14th Feb.
Govt withdraws its appeal to celebrate the “Cow Hug day” on 14th Feb.

पशुपालन और डेयरी विभाग के तहत आने वाले भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने एक नोटिस जारी करते हुए 6 फरवरी, 2023 को अपील जारी की थी। इस अपील में लोगों से 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ मनाने को कहा गया था।

Govt withdraws its appeal to celebrate the “Cow Hug day” on 14th February. The Animal Welfare Board of India (AWBI) issued an order of this effect.

भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने ‘काउ हग डे’ मनाने का फैसला वापस ले लिया है। दरअसल मंत्रालय ने 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ मनाने की बात कही थी। लेकिन इस इस आदेश को पशुपालन मंत्रालय ने वापस लेने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि ‘काउ हग डे’ के पक्ष और विपक्ष में सोशल मीडिया पर चर्चा चल पड़ी थी। कई लोग इसके पक्ष में थे, तो की इसका विरोध कर रहे थे। इस फैसले पर विवाद को देखते हुए मंत्रालय ने इसे वापस लेने का आदेश दे दिया है।

14 फरवरी को नहीं मनाया जाएगा ‘काउ हग डे’, पशु कल्याण बोर्ड ने फैसला वापस लेने का दिया आदेश

पशुपालन और डेयरी विभाग के तहत आने वाले भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने एक नोटिस जारी करते हुए 6 फरवरी, 2023 को अपील जारी की थी। इस अपील में लोगों से 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ मनाने को कहा गया था। इस नोटिस में कहा गया था कि सभी गाय प्रेमी गो माता की महत्ता को ध्यान में रखते हुए और जिंदगी को खुशनुमा और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण बनाने के लिए 14 फरवरी को काउ हग डे मना सकते हैं।

हालांकि बोर्ड ने 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ मनाने की अपनी अपील शुक्रवार को वापस ले ली है। मंत्रालय के आदेश के बाद पशु कल्याण बोर्ड ने एक नोटिस जारी कर काउ हग डे को वापस लेने का ऐलान कर दिया। बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी कर लिखा कि सक्षम अधिकारी और केंद्रीय मत्स्य पालन और पशुपालन मंत्रालय के निर्देश के बाद 14 फरवरी को मनाए जाने वाले काउ हग डे के फैसले को वापस लेने का आदेश जारी किया जाता है।

3 thoughts on “केंद्र का गौ प्रेमियों को झटका, 14 फरवरी को काउ हग डे मनाने का फैसला रद्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टिकटॉक ने भारत में पूरे स्टाफ को बर्खास्त किया, रिमोट सेल्स सपोर्ट हब को बंद किया

TikTok sacks entire India staff, shuts remote sales support hub
TikTok sacks entire India staff, shuts remote sales support hub

You May Like

error: Content is protected !!