गोरखपुर: यज्ञ में भजन-कीर्तन के दौरान भड़के हाथी के कुचलने से दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत

MediaIndiaLive

Gorakhpur, UP | Two women & a child killed after a wild elephant trampled them in Mohmmadpur Mafi village of Gorakhpur. Management has…

Gorakhpur, UP | Two women & a child killed after a wild elephant trampled them in Mohmmadpur Mafi village of Gorakhpur. Management has tranquilised the elephant and soon will shift the elephant: Krishna Karunesh, District Magistrate, Gorakhpur
Gorakhpur, UP | Two women & a child killed after a wild elephant trampled them

पुलिस ने बताया कि यज्ञ में भजन-कीर्तन के दौरान हाथी अचानक भड़क गया और उसने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. जिससे मौके पर भगदड़ मच गयी. इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई.

Gorakhpur, UP | Two women & a child killed after a wild elephant trampled them in Mohmmadpur Mafi village of Gorakhpur. Management has tranquilised the elephant and soon will shift the elephant: Krishna Karunesh, District Magistrate, Gorakhpur

गोरखपुर (Gorakhpur) में बिदके हाथी ने तीन लोगों को कुचल दिया, जिनमें तीनों लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, गोरखपुर के मोहम्मदपुर माफी गांव में बौराई हाथी को यज्ञ में बुलाया गया था, जिसके बाद गुस्साए हाथी ने कौशल्या देवी और कांति देवी को रौंद दिया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा दिलीप नाम का ग्रामीण यहां अपने ननिहाल के आया था उसे भी हाथी ने रौंद दिया है. इसकी जानकारी मोहम्मदपुर माफी गांव के प्रधान ने दी. वहीं सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया है और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पांच-पांच लाख की मदद के दिए निर्देश दिए हैं.

दरअसल, यह मामला गोरखपुर के मोहम्मदपुर माफी गांव का है. गुरुवार को एक यज्ञ समारोह के दौरान अचानक भड़के हाथी ने दो महिलाओं और एक बच्चे को रौंद दिया, जिससे इस घटना में तीनों की मौत हो गयी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि चिलुआताल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव में यज्ञ का कार्यक्रम हो रहा था, इसमें रस्म के लिये एक हाथी को भी लाया गया था.

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस ने बताया कि यज्ञ में भजन-कीर्तन के दौरान हाथी अचानक भड़क गया और उसने उत्पात मचाना शुरू कर दिया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गयी. उन्होंने बताया कि इस दौरान हाथी ने कांति देवी (55), कौशल्या देवी (50) और राजीव नामक व्यक्ति के चार वर्षीय बेटे को पैरों तले रौंद डाला. इस हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही जबकि लड़के की इलाज के लिये अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गयी.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की एक टीम तथा पुलिस बल हाथी को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि हाथी को यज्ञ में बुलाया गया था. उसने पंडाल में जमकर तांडव मचाया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. हाथी तांडव मचाते हुए सड़क पर दौड़ने लगा. इस दौरान जो भी उसके रास्ते में आया, वह उसे कुचलते चला गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेशः प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में हालात बेकाबू, भगदड़ में महिला की मौत, कई लापता, शिवराज का दौरा रद्द

Madhya Pradesh | Stampede situation due to huge crowd in Kubereshwar Dham, woman dead, three missing, Shivraj’s visit canceled
Madhya Pradesh | Stampede situation due to huge crowd in Kubereshwar Dham, woman dead, three missing, Shivraj’s visit canceled

You May Like

error: Content is protected !!