CM अशोक गहलोत ने राजस्थान में जातिगत जनगणना करवाने की घोषणा की है। साथ ही, OBC आरक्षण 21% से बढ़ाकर 27% करने और मूल OBC के लिए अलग से 6% आरक्षण करने की घोषणा की है।
Gift to OBC Rajasthan govt will hike quota from 21% to 27%, says Ashok Gehlot
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि राज्य सरकार ओबीसी आरक्षण को 21 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करेगी। अतिरिक्त छह प्रतिशत आरक्षण ओबीसी श्रेणी के भीतर अति पिछड़ी जातियों को मिलेगा।
इसके अलावा अशोक गहलोत ने कहा कि SC-ST के विभिन्न संगठन भी जनसंख्या के आधार पर आरक्षण की मांग लगातार कर रहे हैं। सरकार इस मांग का भी परीक्षण करवा रही है। उन्होंने कहा कि EWS वर्ग के 10 फीसद आरक्षण में राजस्थान सरकार ने अचल संपत्ति की शर्त को हटाया था, जिससे इस वर्ग को भी आरक्षण का लाभ पूरी तरह मिलना सुनिश्चित हो सका।