उप्र के गाजियाबाद की दौलत नगर कॉलोनी में सैकड़ों लोग अपने घरों में फंसे, मकानों में 5 से 12 फुट तक भरा पानी

MediaIndiaLive

Ghaziabad | Hundreds of people trapped in their homes in Daulat Nagar Colony, 5 to 12 feet of water filled in the houses

Ghaziabad | Hundreds of people trapped in their homes in Daulat Nagar Colony, 5 to 12 feet of water filled in the houses
Ghaziabad | Hundreds of people trapped in their homes in Daulat Nagar Colony, 5 to 12 feet of water filled in the houses

गाजियाबाद के लोनी की दौलत नगर कॉलोनी में बारिश के बाद जीना मुहाल हो गया है। घरों में घुसा पानी घुस गया है। एनडीआरएफ की टीम ने रविवार रात 33 लोगों को सुरक्षित निकाला था। अभी भी कई परिवार अपने घरों में फंसे हैं।

Ghaziabad | Hundreds of people trapped in their homes in Daulat Nagar Colony, 5 to 12 feet of water filled in the houses

गाजियाबाद के लोनी की दौलत नगर कॉलोनी जहां पर दो दिन की बारिश के बाद घरों में घुसा पानी घुस गया है। एनडीआरएफ की टीम ने रविवार रात 33 लोगों को सुरक्षित निकाला था। अभी भी कई परिवार अपने घरों में फंसे हैं जहां 5 फुट से 12 फुट तक पानी भरा हुआ है। लोग तैरकर, पानी में घुसकर घरों से बाहर आने-जाने को मजबूर हो रहे हैं। प्रशासन में निकाले गए लोगों को पास के ही शेल्टर होम भेज दिया है जहां उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई है।

गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र की दौलत नगर कॉलोनी काफी ढलान वाले इलाके में बनी है। यहां करीब 60 से 70 मकान होंगे जिनमें दो-ढाई सौ लोग रहते हैं।

एनडीआरएफ की टीम ने रविवार रात 33 लोगों को यहां से सुरक्षित निकाला था। कई लोग अपने छत ऊपर अपना डेरा जमा चुके हैं। अब एक बार फिर प्रशासन और पुलिस के लोग धीरे-धीरे यहां पर पहुंचने शुरू हो गए हैं। जो लोग घर पर हैं उनसे अपील की जा रही है कि वे वहां से निकल जाएं। अगर उन्हें मदद की जरूरत है तो एनडीआरएफ की टीम को बता सकते हैं।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल में बारिश का कहर, पलक झपकते ही नदी में समा गई इमारत

Rain wreaks havoc in Himachal! In the blink of an eye, the building got submerged in the river,
Rain wreaks havoc in Himachal! In the blink of an eye, the building got submerged in the river,

You May Like

error: Content is protected !!