
बीजेपी विधायक खुद रामचरितमानस को सिर पर रखकर इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे। पुलिस ने जब यात्रा को रोकने की कोशिश की तो विधायक और उनके समर्थक पुलिस से भिड़ गए। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर के कपड़े फट गए।
Ghaziabad: BJP MLA, & supporters clash with police in Loni
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून और शासन को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। लेकिन प्रदेश में आलयम यह है कि उनके ही एक विधायक कानून मानने को तैयार नहीं हैं। ऊपर से पुलिस को खुली धमकी भी देते देखे गए। दरअसल गाजियाबाद के लोनी में बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा आयोजित राम कथा से पहले कलश यात्रा निकाली जा रही थी। इस कलश यात्रा के लिए पुलिस से इजाजत नहीं ली गई थी। जब पुलिस ने कलश यात्रा को रोकने की कोशिश की तो बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पुलिस से भिड़ गए। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। पुलिस और यात्रा निकाल रहे लोगों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई।
बीजेपी विधायक खुद रामचरितमानस को सिर पर रखकर इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे। पुलिस ने जब यात्रा को रोकने की कोशिश की तो विधायक और उनके समर्थक पुलिस से भिड़ गए। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर के कपड़े फट गए।
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, “हम सिर्फ श्रद्धा के साथ कलश यात्रा निकाल रहे थे, लेकिन पुलिस ने जबरन इसे रोकने का प्रयास किया और हमारे साथ बदसलूकी की। मैं उत्तर प्रदेश पुलिस को चुनौती दे रहा हूं, चीफ सेकरेटरी तेरी मां ने दूध पिलाया है, कमिश्नर तेरी मां ने दूध पिलाया है। तो कथा के बाद गाजियाबाद में कहीं भी तय कर लेना। अगर चीफ सेकेट्री की मां ने दूध पिलाया है, तो नमाज रोककर दिखा दे।”
वहीं, एसीपी अजय सिंह ने एक बयान में कहा कि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुबह बातचीत के दौरान भी जब यह साफ हुआ कि अनुमति नहीं ली गई है, तब भी यात्रा को निकाला गया, पुलिस के अनुसार, प्रशासनिक नियमों की अवहेलना करने और धक्का-मुक्की करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।