महंगाई की मार, कुकिंग गैस और CNG की कीमतें बढ़ीं – रिकॉर्ड स्तर पर…

MediaIndiaLive

Gas prices hike again

Indraprastha Gas Ltd (IGL) increases CNG prices with effect from today
Indraprastha Gas Ltd (IGL) increases CNG prices with effect from today

दिल्ली: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिल्ली-एनसीआर समेत कुछ अन्य शहरों में 8 अक्टूबर से घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) और सीएनजी की कीमतों में इजाफा कर दिया है.

कंपनी ने सीएनजी के दाम 3 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए हैं. मूल्य वृद्धि के बाद दिल्ली में सीएनजी अब 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम की हो गई है. वहीं, पीएनजी की कीमत में दिल्ली में 53.59 रुपये प्रति एससीएम (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) हो गई है.

दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 81.17 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. वहीं, बात करें पीएनजी की तो उपरोक्त तीन शहरों में यह 53.46 रुपये प्रति एससीएम हो गई है. इनके अलावा भी कई शहरों में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में आज से इजाफा हो गया है.

इन शहरों में भी बदले सीएनजी के रेट्स

मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी 85.84 रुपये प्रति किलोग्राम की हो गई है. गुरुग्राम में इसकी कीमत 86.94 रुपये, रेवाड़ी में 89.07 रुपये, करनाल में 87.27 रुपये, कैथल में 87.27 रुपये, कानपुर, हमीरपुर व फतेहपुर में 89.91 रुपये और अजमेर, पाली व राजसमंद में 88.88 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

क्या हैं पीएनजी की नई कीमतें?

करनाल और रेवाड़ी में पीएनजी अब 52.40 रुपये प्रति एससीएम हो गई है. इसके अलावा गुरुग्राम में 51.79 रुपये, मुजफ्फरनगर, मेरठ व शामली में 56.97 रुपये, अजमेर, पाली व राजसमंद में 59.23 रुपये और कानपुर, हमीरपुर व फतेहपुर में यह 56.10 रुपये की हो गई है.

रिकॉर्ड हाई पर नेचुरल गैस

बता दें कि 30 सितंबर को केंद्र सरकार ने नेचुरल गैस की कीमत में 40 फीसदी की इजाफा किया था जिसके बाद इसकी कीमत अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी. इसके बाद से सीएनजी व पीएनजी की कीमतों में वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा था. नेचुरल गैस का इस्तेमाल, कुकिंग गैस, उर्वरक-बिजली उत्पादन व वाहनों के ईंधन के रूप में होता है. नेचुरल गैस की कीमत 30 सितंबर को 6.1 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) से बढ़ाकर 8.57 एमएमबीटीयू कर दी गई थी. ये नेचुरल गैस के दाम में अप्रैल 2019 के बाद तीसरी बढ़ोतरी थी. गौरतलब है कि सरकार हर 6 महीने पर नेचुरल गैस की कीमतों की समीक्षा करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बनिए की औलाद नहीं हूं, अकड़ से बात ना कर पहलवान' - योगी के मंत्री के बयान पर बवाल

Controversial statement by Yogi's minister

You May Like

error: Content is protected !!