गाजियाबाद के हिंडन वायु सेना अड्डे की सुरक्षा में बड़ी सेंधमारी, मिली चार फुट गहरी सुरंग

admin

Four feet deep illegal tunnel found at Hindon airbase in Ghaziabad

Four feet deep illegal tunnel found at Hindon airbase in Ghaziabad
Four feet deep illegal tunnel found at Hindon airbase in Ghaziabad

गाजियाबाद के हिंडन वायु सेना अड्डे की सुरक्षा में बड़ी सेंधमारी हुई है। एयरबेस के बाउंड्रीवॉल के पास 4 फीट गहरी सुरंग खोद दी गई है। लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद इस स्पॉट को सील कर दिया गया है।

Four feet deep illegal tunnel found at Hindon airbase in Ghaziabad

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के हिंडन वायु सेना अड्डे की सुरक्षा में बड़ी सेंधमारी हुई है। एयरबेस के बाउंड्री वॉल के पास अज्ञात लोगों ने 4 फीट गहरी सुरंग खोद दी है। लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद उस जगह को सील कर दिया गया और एयरफोर्स की ओर से टीला मोड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

केस दर्ज होने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश में जुट गई है। अन्य जांच एजेंसियां भी इसकी जांच कर रही हैं। सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र की इकबाल कॉलोनी के पीछे हिंडन एयरफोर्स स्टेशन की दीवार के पास गड्ढा खोदा गया। जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो और फोटो अपलोड कर पुलिस और एयरफोर्स को टैग कर शिकायत की गई।

सुरंग खोदने का आरोप अज्ञात लोगों पर लगाया गया है। मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल शुरू की गई। सबसे अहम यह है कि जहां पर यह सुरंग खोदी गई है। वह स्पॉट सीसीटीवी की रेंज में नहीं आता है। थर्मल स्कैनिंग भी नहीं हो पा रही थी। ऐसे में यह किसी की साजिश है या शरारत है, यह जांच के बाद सामने आएगा।

पुलिस के अलावा अन्य जांच एजेंसियों ने भी इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है क्योंकि मामला एयरफोर्स स्टेशन से जुड़ा हुआ है। फिलहाल कोशिश की जा रही है कि आसपास की जितनी भी सीसीटीवी फुटेज हों, उनके जरिए ही आरोपियों का पता लगाया जा सके। सभी एजेंसियां इस काम में लग गई हैं।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: ऋषिकेश में 70 दिन से लापता है घर का इकलौता बेटा, मां-पिता ने दी खुदकुशी की चेतावनी

Uttarakhand | The only son of the family has been missing for 70 days in Rishikesh, parents warned of suicide.
Uttarakhand | The only son of the family has been missing for 70 days in Rishikesh, parents warned of suicide.

You May Like

error: Content is protected !!