अफसर का मोबाइल सेल्फी लेते डैम में गिरा, बाहर निकालने बहाया लाखों लीटर पानी, सस्पेंड

MediaIndiaLive

Food inspector shed lakhs of liters of water from dam for mobile

Food inspector shed lakhs of liters of water from dam for mobile
Food inspector shed lakhs of liters of water from dam for mobile

छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक अजब ही मामला सामने आया है, जहां सेल्फी लेते वक्त फोन तालाब में क्या गिरा उसे हासिल करने के लिए तालाब ही खाली करा दिया।

Enough of bureaucracy! Food inspector shed lakhs of liters of water from dam for mobile, suspended

छत्तीसगढ़ : गर्मी का मौसम है और कई इलाकों के लोग पानी के संकट से जूझ रहे हैं, मगर छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक अजब ही मामला सामने आया है, जहां सेल्फी लेते वक्त फोन तालाब में क्या गिरा उसे हासिल करने के लिए तालाब ही खाली करा दिया। यह कारनामा करने वाले खाद्य निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

बताया गया है कि कांकेर जिले के पखांजूर में परलकोट जलाशय है और यहां बड़ी संख्या में लोग गर्मी से राहत पाने यहां आते हैं। यहां खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास भी अपने मित्रों के साथ पहुंचे। वे जब सेल्फी ले रहे थे तभी उनका बेशकीमती फोन जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है तालाब के पानी में समा गया। फिर क्या था विश्वास परेशान हो गए।

खाद्य निरीक्षक ने मित्रों के साथ फोन को खोजा मगर तालाब से वे फोन को हासिल नहीं कर पाए तो दूसरे दिन उन्होंने आसपास के इलाके के उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों को इस काम में लगाया और गोताखोरों की भी मदद ली, उसके बावजूद भी सफलता उनके हाथ नहीं लगी, फिर क्या था राजेश विश्वास ने तालाब का पानी खाली कराने के लिए मोटर लगवा दी और पानी तेजी से बाहर निकला। लगभग चार दिन यह सिलसिला चला और जलाशय का लगभग 6 फुट पानी खाली हो गया तब गोताखोर फोन को हासिल कर सके।

कांकेर के खाद्य अधिकारी जनमेजय नायक ने आईएएनएस को बताया है कि जलाशय को खाली कराने वाले निरीक्षक राजेश विश्वास को निलंबित कर दिया गया है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंडः रेलवे जमीन से 100% अतिक्रमण हटा, रोते-बिलखते रहे लोग

Uttarakhand | 100% encroachment removed from railway land in Lalkuan, people kept crying, homes kept breaking
Uttarakhand | 100% encroachment removed from railway land in Lalkuan, people kept crying, homes kept breaking

You May Like

error: Content is protected !!