उतार प्रदेश के 18 जिलों में बाढ़ का कहर देखा जा रहा है। 1370 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में NDRF, SDRF और PAC की टीमें तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
Flood havoc after rain in UP, in 1370 villages in 18 districts, rivers in spate at many placesU
P | Instructions given to deploy teams of NDRF, SDRF and PAC as per need for relief and rescue work in the flood-affected areas. 1370 villages in 18 districts of the state affected by floods: CMO
उतार प्रदेश में बारिश के बाद बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है। पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक करीब 18 जिले बाढ़ से कराह रहे हैं। खबरों के मुताबिक, करीब 1370 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। कई गांवों में पानी घुस गया है तो कहीं नदियां उफान पर हैं। बाढ़ के इन हालात को देखते हुए सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित सभी जिलों में राहत और बचाव के निर्देश दिए हैं। प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुट गया है

श्रावस्ती, जालौन और गोरखपुर में हाल बेहाल
उतार प्रदेश के जालौन में पिछले 5 दिनों से हो रही बारिश की वजह से उरई शहर का मलंगा नाला उफान पर है। मलंगा नाला पानी शहरों के तरफ रुख कर दिया है और रिहायशी इलाके पानी में डूब गए हैं। बारिश की वजह से उरई शहर का करीब 30 फीसदी हिस्सा प्रभावित हुआ है।श्रावस्ती जिले में बाढ़ की स्थिति से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। श्रावस्ती की डीएम ने कहा कि बाढ़ से 114 गांव और 1 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। 114 गांवों में से 48 गांव डूबे हुए हैं। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और बाढ़ पीएसी की टीमें तैनात हैं और लोगों को निकालने का काम कर रही है।
सिटी क्षेत्र से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि पंपिंग सेट लगा है, लेकिन पूरी क्षमता से नहीं चल पा रहा है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को जनपद के बोर्ड एवं परिषद के नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने यह निर्णय जिले में भारी बारिश के बाद जलभराव का संकट होने के कारण दिया है।
डरा रही हैं नदियां, खतरे के निशान से ऊपर
उतार प्रदेश के 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ है। एक नजर डालते हैं। उन जिलों में से बलरामपुर के 287, सिद्धार्थनगर के 129, गोरखपुर के 120, श्रावस्ती के 114, गोंडा के 110, बहराइच के 102, लखीमपुर खीरी के 86, बाराबंकी में 82, बुलन्दशहर के 68, महराजगंज के 63, आजमगढ़ के 60, सीतापुर के 57, बस्ती के 32, संतकबीरनगर के 19 कुशीनगर के 14, मऊ 13, अयोध्या के 12 और अंबेडकरनगर के 2 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।
उतार प्रदेश में बारिश के बाद बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है। पूर्वी उतार प्रदेश से लेकर पश्चिमी यूपी तक करीब 18 जिले बाढ़ से कराह रहे हैं। खबरों के मुताबिक, करीब 1370 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। कई गांवों में पानी घुस गया है तो कहीं नदियां उफान पर हैं। बाढ़ के इन हालात को देखते हुए मुख्य मंत्री आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित सभी जिलों में राहत और बचाव के निर्देश दिए हैं। प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुट गया है।
श्रावस्ती, जालौन और गोरखपुर में हाल बेहाल
यूपी के जालौन में पिछले 5 दिनों से हो रही बारिश की वजह से उरई शहर का मलंगा नाला उफान पर है। मलंगा नाला पानी शहरों के तरफ रुख कर दिया है और रिहायशी इलाके पानी में डूब गए हैं। बारिश की वजह से उरई शहर का करीब 30 फीसदी हिस्सा प्रभावित हुआ है।श्रावस्ती जिले में बाढ़ की स्थिति से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। श्रावस्ती की डीएम ने कहा कि बाढ़ से 114 गांव और 1 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। 114 गांवों में से 48 गांव डूबे हुए हैं। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और बाढ़ पीएसी की टीमें तैनात हैं और लोगों को निकालने का काम कर रही है।
गोरखपुर में रोहिन को छोड़ सभी नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी है। मंगलवार को जिले के 32 और गांव बाढ़ से घिर गए हैं। यहां बाढ़ प्रभावित गांवों की संख्या 120 हो गई है। राप्ती नदी के उफनाने से शहर के बंधों पर भी दबाव बढ़ गया है। शहर क्षेत्र में जलभराव का संकट खड़ा हो गया है। ग्रीन सिटी क्षेत्र से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पंपिंग सेट लगा है, लेकिन पूरी क्षमता से नहीं चल पा रहा है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को जनपद के बोर्ड एवं परिषद के नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने यह निर्णय जिले में भारी बारिश के बाद जलभराव का संकट होने के कारण दिया है।
डरा रही हैं नदियां, खतरे के निशान से ऊपर
उतार प्रदेश के 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ है। एक नजर डालते हैं। उन जिलों में से बलरामपुर के 287, सिद्धार्थनगर के 129, गोरखपुर के 120, श्रावस्ती के 114, गोंडा के 110, बहराइच के 102, लखीमपुर खीरी के 86, बाराबंकी में 82, बुलन्दशहर के 68, महराजगंज के 63, आजमगढ़ के 60, सीतापुर के 57, बस्ती के 32, संतकबीरनगर के 19 कुशीनगर के 14, मऊ 13, अयोध्या के 12 और अंबेडकरनगर के 2 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।
NDRF और SDRF की टीमें तैनात
बाढ़ के इन हालात को देखते हुए मुख्य मंत्री आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित सभी जिलों में राहत और बचाव के निर्देश दिए हैं। प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुट गया है।