उत्तर-पश्चिम दिल्ली में बिल्डिंग में आग लगी, परिवार के तीन लोगों की मौत

admin

Fire breaks out in building in northwest Delhi, three of family killed… 10 साल की बेटी कुमार (42), नीलम (38) बेटी जाह्नवी

Fire breaks out in building in northwest Delhi, three of family killed
Fire breaks out in building in northwest Delhi, three of family killed

आग लगने से एक कपल और उनकी 10 साल की बेटी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अजय कुमार (42), उनकी पत्नी नीलम (38) और बेटी जाह्नवी के रूप में हुई है।

Fire breaks out in building in northwest Delhi, three of family killed

राजधानी में आज 6 जनवरी मंगलवार की सुबह भीषण आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड को घर के अंदर से पति-पत्नी और एक बच्ची के शव मिले। आग किस वजह से लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह घटना दिल्ली के आदर्श नगर स्थित मजलिस पार्क की है। खबरों के मुताबिक, मंगलवार सुबह उत्तर-पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर में डीएमआरसी क्वार्टर की एक इमारत में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि एक दंपति और उनकी 10 साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार की तीन जिंदगियां खत्म

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इस हादसे में एक ही परिवार की तीन जिंदगियां खत्म हो गईं। मृतकों की पहचान अजय कुमार (42), उनकी पत्नी नीलम (38) और बेटी जाह्नवी के रूप में हुई है।

5वीं मंजिल पर हुआ हादसा

बीच-बचाव के लिए पहुंचे दमकल कर्मियों ने इस घटना को लेकर बताया कि आग इमारत के पांचवें फ्लोर पर लगी थी। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि वे दूसरे फ्लैट तक पहुंच रही थीं। दमकलकर्मियों ने साहस दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया, लेकिन फ्लैट के अंदर का मंजर देखकर उनकी रूह कांप गई। अंदर पति-पत्नी और बच्चा तीनों ही बुरी तरह झुलसे हुए मृत अवस्था में पड़े थे।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र: देवरिया जेल में बंद पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की तबीयत बिगड़ी, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर

UP | Former IPS Amitabh suspected of heart attack, ECG poor... दिल का दौरा पड़ने की आशंका! subscribe for latest news
UP | Former IPS Amitabh suspected of heart attack, ECG poor

You May Like

error: Content is protected !!