जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में कार खाई में गिरी, एक ही परिवार के चार श्रद्धालुओं की मौत

admin

Fatal Accident in J&K’s Kishtwar, Four of a Family Die as Car Veers Off Drabshalla Link Road

Fatal Accident in J&K's Kishtwar, Four of a Family Die as Car Veers Off Drabshalla Link Road
Fatal Accident in J&K’s Kishtwar, Four of a Family Die as Car Veers Off Drabshalla Link Road

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शनिवार को एक कार के खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई

Fatal Accident in J&K’s Kishtwar, Four of a Family Die as Car Veers Off Drabshalla Link Road

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शनिवार को एक कार के खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना किश्तवाड़ शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर द्राबशल्ला संपर्क मार्ग पर उस समय हुई, जब परिवार सरथल माता मंदिर में दर्शन करने के बाद डोडा के देस्सा गांव स्थित अपने घर लौट रहा था।

बताया जा रहा है कि ये सभी लोग जिला डोडा के रहने वाले थे और सरथल देवी मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। करीब 30 श्रद्धालुओं का एक समूह इस यात्रा पर निकला था, जिनमें से ये चार लोग भी शामिल थे जो अपने पर्सनल वाहन से थे। जैसे ही वाहन सरथल गुराश के पास पहुंचा, चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और कार सीधे खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल शख्स को जिला अस्पताल किश्तवाड़ ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद उसने भी दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान रंजीत सिंह (42), उनकी पत्नी ज्योति देवी, उनका 18 महीने का बच्चा और सिमरन (18) के रूप में हुई है। चारों एक ही गांव मंगल थट्टा से थे और परिवार मंदिर दर्शन को एक शुभ अवसर मानकर निकला था, लेकिन किस्मत ने ऐसा मोड़ लिया कि पूरा परिवार उजड़ गया।

इस घटना के बाद डोडा क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। जैसे ही घटना की खबर मिली, पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य चलाया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस हादसे पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अभी-अभी डीसी किश्तवाड़ पंकज कुमार शर्मा से बात हुई। सरथल रोड पर हुए दुखद सड़क हादसे के बारे में जानकर दुख हुआ, जिसमें गाड़ी में सवार चार लोगों की बदकिस्मती से मौत हो गई। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोवा नाइट क्लब हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हुई

A massive fire broke out at Birch by Romeo Lane in Arpora, North Goa, resulting in 25 deaths
A massive fire broke out at Birch by Romeo Lane in Arpora, North Goa, resulting in 25 deaths

You May Like

error: Content is protected !!