आज सुबह से फेसबुक के डाउन होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सुबह 9 बजे से फेसबुक की सेवाएं डाउन थी। इससे पहले इसी महीने फेसबुक में 11000 कर्मचारियों की छंटनी हुई थी।
Facebook Down? Some Users Report Login Issues With Facebook Creator Studio, Ads Manager
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook के डाउन होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फेसबुक के क्रिएटर स्टूडियो और फेसबुक एड मैनेजर के सही से काम नहीं करने की शिकायतें मिली है।
यही नहीं कई यूजर्स ने यह भी शिकायत की है कि वे अपने फेसबुक के खाते में सही से लॉगइन भी नहीं कर पा रहे है। वहीं कुछ और यूजर ने यह भी कहा है कि उन्हें केवल ब्लैंक स्क्रीन देखने को मिल रहा है। ऐसे में आउटेज को ट्रैक करने वाली साइट डाउनडिटेक्टर ने भी इस बात की पुष्टी की है कि आज सुबह से फेसबुक की सेवाएं डाउन है।
क्या है पूरा मामला
downdetector के मुताबिक, भारत के कुछ शहरों में इस सेवा को डाउन देखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, 10 नवंबर की सुबह 9 बजे से यूजर्स को यह दिक्कत देखने को मिली है। दावा किया जा रहा है भारत के कुछ अहम शहरों में जैसे मुंबई और कोलकाता में सेवाओं में रूकावट देखी गई है।
यूजर्स को फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो और फेसबुक एड मैनेजर में दिक्कतें आ रही है। वे पेज पर पोस्ट, इनसाइट और मैसेज को सही से इस्तेमाल नहीं पा रही है और इसमें उन्हें काफी परेशानी भी हो रही है। ऐसे में यह भी दावा किया जा रहा है कि इस आउटेज में ज्यादा दिक्कतें सर्वर डाउन की देखी गई है।
वैसे मोबाइल वर्जन में कोई परेशानी नहीं थी और मोबाइल पर फेसबुक सही से काम कर रहा है।
इसी महीने हुई है 11000 कर्मचारियों की छंटनी
आपको बता दें कि इसी महीने में फेसबुक ने कॉस्ट कटिंग के नाम पर 11 हजार कर्मचारियों की छंटनी की है। ऐसे में इस छंटनी के बाद इस आउटेज को देखा गया है। फेसबुक की सेवाओं के ठप होने से यूजर्स काफी परेशान हुए थे और वे अपनी शिकायत को ट्विटर पर शेयर किया है।
यही नहीं इस आउटेज के बाद सोशल मीडिया पर इससे जुड़े मीम्स और शिकायत वाली पोस्ट भी शेयर किेए गए है। इस मीम्स और शिकायत वाली पोस्ट में यूजर्स ने छंटनी को लेकर भी कई पोस्ट किए गए है।