बैंक के अलावा पोस्ट ऑफिस में 2000 के नोट को नहीं बदला जा सकता है।
Exchange of Rs 2000 notes can’t be done at Post Offices
आरबीआई RBI ने आज से 2 हजार के नोट को वापस लेने का फैसला लिया है। अगर आपके पास 2 हजार के नोट है तो आप अपने नजदीक के बैंक में जाकर बदल सकते हैं। आरबीआई के अनुसार जिनके बाद 2 हजार के नोट है वो 30 सितंबर तक बदल सकते हैं।
दरअसल, आरबीआई ने 2 हजार के नोट को 19 मई से बंद करने का ऐलान किया है। जिसके बाद आज यानी 23 मई यानी आज से नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। अगर आप किसी भी जगह है और आपके नजदीक में कोई भी बैंक है तो आप वहां से नोट को बदल सकते हैं।
डाकघरों में नहीं बदले जाएंगे 2000 के नोट
वहीं 2000 रूपए के नोट को लेकर एक और नया बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसमें बताया गया है कि बैंक के अलावा पोस्ट ऑफिस में 2000 के नोट को नहीं बदला जा सकता है। इतना ही नहीं पोस्ट ऑफिस में किसी भी प्रकार का 2000 के नोट को लेकर कोई आदान प्रदान नहीं होगा। इस खबर के बाद देखा जा सकता है कि बैंकों में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटने की संभावना है।
Azerbaijan pin up casino qeydiyyat indan sonra nece oynamaq olar?
https://ced24horas.com/pinup-nece-real-pulla-oynaya-ve-qazana-bilersiniz/ – ced24horas.com