महंगाई की मार, टमाटर हुआ ‘लाल’, आसमान छूते दाम, रसोई का बिगड़ा स्वाद

MediaIndiaLive 1

Effect of inflation Tomato turned ‘red’, prices skyrocketed, kitchen budget spoiled

Tomatoes at ₹90 per kg as vegetable prices soar the taste of Kitchen
Tomatoes at ₹90 per kg as vegetable prices soar the taste of Kitchen

#महंगाई | उत्तर भारत के तमाम हिस्सों मानसून ने दस्तक दे दी है। पिछले कई दिनों से इन इलाकों में बारिश का सिलसिला भी चल रहा है, जिसकी वजह से टमाटर की फसल को भी खासा नुकसान हुआ है।

Effect of inflation Tomato turned ‘red’, prices skyrocketed, kitchen budget spoiled

महंगाई की मार ने रसोई का बजट एक बार फिर बिगाड़ दिया है। दिल्ली यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों टमाटर के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। जो पहले 10-20 रुपए किलो टमाटर मिलता था, उसकी कीमत 100 रुपए प्रति किलो के पार चली गई है।

ऊंची कीमतों का कारण देश के अधिकांश हिस्सों में उच्च तापमान, कम उत्पादन और देरी से हुई बारिश को माना जा सकता है। टमाटर की कीमतों में अचानक उछाल, जो मई में 10-20 रुपये प्रति किलोग्राम बेचा जा रहा था, उसने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की महंगाई की समस्याओं को बढ़ा दिया है। पिछले दो दिनों में टमाटर की कीमतें दोगुनी हो गई हैं।

दिल्ली के गाजीपुर मंडी से एक विक्रेता ने बताया, “टमाटर का दाम अभी 80 रुपए किलो चल रहा है। बारिश ने सभी फसल खराब कर दी इसलिए माल कम है और माल की कमी होने के कारण टमाटर पिछले 4 दिनों में महंगा हो गया है।”

हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों से टमाटर की आपूर्ति कम हो गई है। कानपुर में बारिश के कारण टमाटर की कीमतों में वृद्धि हुई। सब्जी विक्रेता ने बताया, “टमाटर 100 रुपए किलो चल रहा है। बारिश के कारण सभी फसल खराब हो गई है इसलिए महंगा हो गया है।”

गौरतलब है कि यूपी समेत उत्तर भारत के तमाम हिस्सों मानसून ने दस्तक दे दी है। पिछले कई दिनों से इन इलाकों में बारिश का सिलसिला भी चल रहा है, जिसकी वजह से टमाटर की फसल को भी खासा नुकसान हुआ है। खेतों में टमाटर की फसल खराब होने की वजह से मंडियों तक पर्याप्त टमाटर नहीं पहुंच पा रहा है, जिसके चलते अचानक मंडियों में टमाटरों के दामों में बढ़ोतरी हुई है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

One thought on “महंगाई की मार, टमाटर हुआ ‘लाल’, आसमान छूते दाम, रसोई का बिगड़ा स्वाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल्ली: प्रगति मैदान टनल में लूट का पर्दाफाश, सभी आरोपी गिरफ्तार

7 Arrested In Delhi's Pragati Maidan Tunnel Robbery Case, Says Police
7 Arrested In Delhi's Pragati Maidan Tunnel Robbery Case, Says Police

You May Like

error: Content is protected !!