हिमाचल प्रदेश में सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। धर्मशाला में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 दर्ज की गई।
Earthquake tremors in Himachal’s Dharamshala, intensity recorded at 3.2 on Richter scale, people in panic
हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर 3.2 की तीव्रता रहा। भूकंप सुबह 5:17 बजे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से 22 किमी पूर्व में आया। हालांकि इस भूकंप से जान माल के क्षति की सूचना नहीं है।
गौरतलब है कि साल 2022 के अखिरी दिन भी हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई थी। यह भूकंप के झटके जिला मंडी के नालू में आए थे।
गौरतलब है कि एक दिन पहले देश के दूसरे हिस्से में भी भूकंप के झटके लगे थे। उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव के बीच गुरुवार-शुक्रवार की रात 2.12 बजे उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टम पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई थी।
इससे पहले 19 दिसंबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार और सोमवार की आधी रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। जानकारी के मुताबिक रात करीब 1:50 पर भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 3.1 रही थी।