महाकौशल अंचल का डिंडौरी जिला भूकंप का केंद्र रहा, जहां सुबह 8 बजकर 43 मिनट पर अचानक से धरती हिलने लगी, जैसे ही धरती हिली तो लोग डर गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
Earthquake tremors in 6 districts including Jabalpur of Madhya Pradesh, Dindori remained the epicenter of the earthquake, people stunned
मध्य प्रदेश के 6 जिलों में भूकंप के झटकों को महसूस किया गया है। डिंडौरी, जबलपुर, मंडला, अनूपपुर, बालाघाट और उमरिया जिले में महसूस हुए। घबराए हुए लोग घरों से बाहर आ गए। भूकंप की तीव्रता 4.3 बताई जा रही है।
महाकौशल अंचल का डिंडौरी जिला भूकंप का केंद्र रहा, जहां सुबह 8 बजकर 43 मिनट पर अचानक से धरती हिलने लगी, जैसे ही धरती हिली तो लोग डर गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं जबलपुर में भी भूकंप के झटके लगने के बाद स्कूलों में बच्चों को बाहर निकाल लिया गया।
whyride