लद्दाख में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.5 थी तीव्रता

MediaIndiaLive

Earthquake of Magnitude 3.5 on the Richter Scale hit Ladakh

Earthquake of Magnitude 3.5 on the Richter Scale hit Ladakh
Earthquake of Magnitude 3.5 on the Richter Scale hit Ladakh

लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी तरह के बड़े नुकसान की बात सामने नहीं आई है।

Earthquake of Magnitude 3.5 on the Richter Scale hit Ladakh

लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई है। इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी है। खबर लिखे जाने तक किसी बड़े नुकसान की बात सामने नहीं आई है। हालांकि लोग भूकंप के आने के बाद अलर्ट नजर आ रहे हैं।

सोमवार सुबह भी आया था भूकंप

इससे पहले पापुआ न्यू गिनी के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में सोमवार की सुबह 7.0 तीव्रता का तेज भूकंप आया था। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने इसकी जानकारी दी थी। भूकंप के तेज झटकों की वजह से लोग अपने घरों के बाहर निकल आए थे। जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र 62 किलोमीटर की गहराई के साथ, वेवाक के तटीय शहर से 97 किलोमीटर (60 मील) दूर पर स्थित था। भूकंप स्थानीय समयानुसार लगभग 4:00 बजे आया था।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का अंदाजा कैसे लगा सकते हैं?

  • 0 से 1.9 सीज्मोग्राफ से मिलती है जानकारी
  • 2 से 2.9 बहुत कम कंपन पता चलता है
  • 3 से 3.9 ऐसा लगेगा कि कोई भारी वाहन पास से गुजर गया
  • 4 से 4.9 घर में रखा सामान अपनी जगह से नीचे गिर सकता है
  • 5 से 5.9 भारी सामान और फर्नीचर भी हिल सकता है
  • 6 से 6.9 इमारत का बेस दरक सकता है
  • 7 से 7.9 इमारतें गिर जाती हैं
  • 8 से 8.9 सुनामी का खतरा, ज्यादा तबाही
  • 9 या ज्यादा सबसे भीषण तबाही, धरती का कंपन साफ महसूस होगा

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कैश ऐप के निर्माता और स्क्वायर के पूर्व CTO बॉब ली की चाकू मारकर हत्या, मस्क के स्पेसएक्स समेत कई स्टार्टअप्स में थे निवेशक

Bob Lee, Cash App creator and ex-CTO of Square, stabbed to death
Bob Lee, Cash App creator and ex-CTO of Square, stabbed to death

You May Like

error: Content is protected !!