महाराष्ट्र: आसमान आफत’, आकाशीय बिजली गिरने से 13 की मौत

MediaIndiaLive 1

‘Disaster’ came from the sky in Maharashtra: 13 died due to lightning

Maharashtra | Thunderstorms accompanied by lightning and light to moderate spells of rain with gusty wind
Maharashtra | Thunderstorms accompanied by lightning and light to moderate spells of rain with gusty wind

बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि व बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई।

‘Disaster’ came from the sky in Maharashtra: 13 died due to lightning, one died due to drowning

महाराष्ट्र के अलग अलग हिस्सों में पिछले 48 घंटों में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि व बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। एक शख्स की मौत डूबने से हुई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक अकोला के पारसगांव गांव में रविवार देर रात सात लोगों की मौत हो गई। वहां बाबूजी महाराज संस्थान आश्रम में बिजली गिरने से एक टिन शेड पर 150 साल पुराना नीम का पेड़ गिर गया।

हादसे में प्रार्थना समारोहों में भाग लेने वाले कम से कम चार दर्जन भक्त नीचे फंस गए थे, लेकिन अधिकांश को बचा लिया गया था। हादसे में चार की मौके पर ही मौत हो गई और तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य 10 को पास के अस्पतालों में ले जाया गया, इनमें से दो को गंभीर बताया गया। इसके अलावा बिजली गिरने से औरंगाबाद, बीड, हिंगोली, नंदुरबार, परभणी और पुणे में एक-एक मौत हुई है। इनमें मुख्य रूप से खेतों में काम कर रहे किसान शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इस बीच, रविवार को नासिक में मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ में एक व्यक्ति डूब गया। इसके अतिरिक्त, पिछले कुछ हफ्तों से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में खराब मौसम के कहर के कारण बिजली गिरने से सैकड़ों जानवर भी मारे गए। कई जिलों में ओलावृष्टि के कारण बड़े पैमाने पर कृषि क्षति हुई है, खड़ी फसलों, विशेष रूप से आम और अन्य फलों और सब्जियों की तबाही हुई है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

One thought on “महाराष्ट्र: आसमान आफत’, आकाशीय बिजली गिरने से 13 की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड में यात्रा पर कुदरत की मार, 12 फीट बर्फ के आगोश में है, हेमकुंड साहिब, सरोवर भी पूरी तरह बर्फ से ढका

Nature's attack on the journey in Uttarakhand, 12 feet of snow, Hemkund Sahib, the lake is also completely covered with snow
Uttarakhand, 12 feet of snow, Hemkund Sahib, the lake is also completely covered with snow

You May Like

error: Content is protected !!