रैट माइन वकील हसन की पत्नी का वीडियो शेयर कर प्रियंका बोलीं- BJP के ‘अन्यायकाल’ की सच्चाई

admin

Demolishing houses of poor is the truth of BJP’s ‘anyay kaal’: Priyanka Gandhi Vadra

Demolishing houses of poor is the truth of BJP's 'anyay kaal': Priyanka Gandhi Vadra
Priyanka Gandhi

डीडीए ने बुधवार को दिल्ली के खजूरी खास इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जिसमें कई घरों को ढहा दिया गया। डीडीए के इस अभियान से बेघर होने वाले लोगों में वकील हसन भी शामिल हैं।

Demolishing houses of poor is the truth of BJP’s ‘anyay kaal’: Priyanka Gandhi Vadra

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के अतिक्रमण विरोधी अभियान में ‘रैट होल माइनर’ वकील हसन का मकान तोड़े जाने को लेकर बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि गरीबों को प्रताड़ित एवं अपमानित करना बीजेपी के ‘अन्यायकाल’ की सच्चाई है। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि जनता इस अन्याय का जवाब जरूर देगी।

डीडीए ने बुधवार को दिल्ली के खजूरी खास इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जिसमें कई घरों को ढहा दिया गया। डीडीए के इस अभियान से बेघर होने वाले लोगों में वकील हसन भी शामिल हैं, जिन्हें पिछले साल नवंबर में अपनी टीम के साथ उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए सम्मानित किया गया था। वकील हसन पेशे से ‘रैट होल माइनर’ (सुरंग खोदने वाले) हैं।

प्रियंका गांधी ने वकील हसन की पत्नी का वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘वकील हसन ने अपनी जान जोखिम में डालकर उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजदूरों की जान बचाई थी। तब अपने प्रचार के लिए बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं थीं। जब प्रचार खत्म हो गया तो आज उसी वकील हसन को थाने में बंद कर दिया और उनका घर तोड़कर उनके बच्चों के सिर से छत छीन ली।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘गरीबों का घर तोड़ना, उन्हें कुचलना, प्रताड़ित और अपमानित करना- यह अन्याय ही बीजेपी के ‘अन्यायकाल’ की सच्चाई है।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि जनता इस अन्याय का जवाब जरूर देगी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

1993 सीरियल ब्लास्ट केस में आरोपी अब्दुल करीम टुंडा को अदालत ने किया बरी

TADA court acquits Abdul Karim Tunda in 1993 serial blasts case
TADA court acquits Abdul Karim Tunda in 1993 serial blasts case

You May Like

error: Content is protected !!