दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 2019 में दर्ज जामिया हिंसा मामले में शरजील इमाम को किया बरी

MediaIndiaLive

Delhi’s Saket court discharges Sharjeel Imam in Jamia Violence case registered in 2019. Violence erupted after a clash between people

Jamia Violence: Shock to 9 people including Sharjeel Imam from Delhi High Court, HC overturns trial court’s decision, charges framed
Jamia Violence: Shock to 9 people including Sharjeel Imam from Delhi High Court, HC overturns trial court’s decision, charges framed

शरजील इमाम पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के मामले में भी आरोपी हैं ऐसे में उन्हें अभी जेल में ही रहना होगा।

Delhi’s Saket court discharges Sharjeel Imam in Jamia Violence case registered in 2019.

Violence erupted after a clash between people protesting against Citizenship Amendment Act and police. Sharjeel was granted bail in 2021

दिल्ली की साकेत कोर्ट ने जामिया में हुए 2019 की हिंसा के केस में शरजील इमाम और आसिफ इकबाल तनहा को बड़ी राहत देते हुए बरी कर दिया है। हालांकि उन्हें अब भी कई अन्य मामलों के चलते जेल में ही रहना होगा।

इनके खिलाफ दंगा भड़काने और असंवैधानिक भीड़ जुटाने के लिए आईपीसी की धारा- 143, 147, 148, 186, 353, 332, 333, 308, 427, 435, 323,341, 120बी और 34 के तहत मामला दर्ज है।

हालांकि इमाम अब भी जेल में ही रहेगा क्योंकि उसके खिलाफ पूर्वी दिल्ली में 2020 में हुए दंगों में कई मामलों में केस दर्ज है।

फरवरी 2020 के दंगों में दर्ज हुआ था मामला

शरजील इमाम और कई अन्य पर फरवरी 2020 के दंगों के मास्टरमाइंड होने के लिए यूएपीए मामले में आतंकवाद विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। दंगो में 53 लोग मारे गए थे और 700 से अधिक घायल हो गए थे। नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़की थी। इमाम पर दिसंबर 2019 में जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में सीएए और एनआरसी पर सरकार के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का आरोप था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

RSS अडानी के बचाव में उतरा, कहा- एक लॉबी ने बनाई नकारात्मक कहानी

RSS is restless seeing Adani trapped in Hindenburg’s ‘earthquake’! came to the rescue, said- a lobby created a negative story
Now this French company has given a big blow to Adani group, ban on $ 50 billion joint hydrogen project

You May Like

error: Content is protected !!