दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में फायरिंग

MediaIndiaLive

Delhi | Shots Fired In Tis Hazari Court premises

Delhi | Shots Fired In Tis Hazari Court premises
Delhi | Shots Fired In Tis Hazari Court premises

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना सामने आई है। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर वकीलों के बीच हुई बहस के कारण ऐसा हुआ। पुलिस मौके पर मौजूद है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

Delhi | Shots Fired In Tis Hazari Court premises

देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर है. यहां पर नॉर्थ दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में फायरिंग की घटना पेश आई है. तीस हजारी कोर्ट में फायरिंग कीगई है. 2 वकीलों के बीच आपसी विवाद में एक गुट ने हवा में फायरिंग की है. बताया जा रहा है कि पदाधिकारियों के बीच हुए झगड़ा हुआ और फिर फायरिंग की गई. लेकिन गनीमत ये रही कि किसी को गोली नहीं लगी है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. पूरी घटना 9 राउंड फायरिंग हुई है.

जानकारी के अनुसार, घटना से जुड़ी 30 सेंकड की एक वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि गली में कुछ वकील खड़े हुए हैं औऱ वह गालीगलौज कर रहे हैं. इस दौरान दूसरी तरफ लात चलाने की कोशिश भी करते हैं. गाली गलौज के बीज एक अधेड़ उम्र के शख्स ने हवाई फायरिंग की और वह फिर पीछे की तरफ हट गया. इस दौरान गली में कुछ वकील दौड़ते हुए भी नजर आर रहे हैं.

दिल्ली पुलिस की तरफ से इस संबंध में जानाकारी दी गई है. पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली है कि तीस हजार कोर्ट के बाहर फायरिंग हुई है. घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है. पुलिस मौके पर पहुंची है. वकीलों में आपसी बहसबाजी और भिड़ंत का मामला है.

क्यों हुई फायरिंग

कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग मामले में सूत्र बताते हैं कि पार्किंग के पैसों के लेनदेन से जुड़ा यह मसला है और इसी वजह से झगड़ा हुआ है. तीस हजारी कोर्ट के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट मनीष शर्मा ने गोली चलाई है. उनका सेक्रेटरी अतुल शर्मा के साथ झगड़ा हुआ था. चैम्बर बनाने और पार्किंग से जुड़े मामले से झगड़े की शुरुआत हुई थी.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झारखंड: तबरेज अंसारी लिंचिंग केस में सभी 10 दोषियों को दस साल की जेल

Tabrez Ansari lynching case: Jharkhand Court sentences 10 accused to 10 years of rigorous imprisonment
Tabrez Ansari lynching case: Jharkhand Court sentences 10 accused to 10 years of rigorous imprisonment

You May Like

error: Content is protected !!