दिल्ली के इंद्रलोक में नमाजियों को लात मारने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड, बवाल के बाद कार्रवाई

admin

Delhi Police Suspends Cop Who ‘Kicked’ People Offering Namaz On Road In Inderlok, Area Tense

Delhi Police Suspends Cop Who ‘Kicked’ People Offering Namaz On Road In Inderlok, Area Tense
Delhi Police Suspends Cop Who ‘Kicked’ People Offering Namaz On Road In Inderlok, Area Tense

दिल्ली के इंद्रलोक में जुमे की नमाज के दौरान नमाजियों को लात मारने वाले पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले पर डीसीपी नॉर्थ मनोज मीणा ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है।

Delhi Police Suspends Cop Who ‘Kicked’ People Offering Namaz On Road In Inderlok, Area Tense

देश की राजधानी दिल्ली के इंद्रलोक में सड़क पर नमाज पढ़ रहे मुसलमानों को लात मारते हुए कैमरे में कैद होने के बाद पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है. घटना का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ DCP नॉर्थ, मनोज मीना ने मामले की जांच शुरू कर दी. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क बाधित कर दी थी. कानून-व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर यहां सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

Video में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी सड़क पर नमाज अदा करते हुए लोगों को लात मार रहा है. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एमके मीणा ने कहा, ‘आज हुई घटना में वीडियो में दिख रहे पुलिस चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा रही है.’ मीणा ने कहा कि घटना के संज्ञान के आते ही पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी थी.

एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले दिन में, DCP ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर घटना को “शर्मनाक” करार दिया. पार्टी ने पोस्ट कर कहा, ‘बेहद शर्मनाक! सड़क पर नमाज अदा करते नमाजियों को दिल्ली पुलिस का जवान लात से मार रहा है. इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या हो सकती है.’

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘अमित शाह की दिल्ली पुलिस का आदर्श वाक्य है शांति, सेवा, न्याय…पूरी शिद्दत से काम पर हैं.’ कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने भी घटना की निंदा की और कहा कि दिल्ली पुलिस को उस पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए, जिसने नमाज पढ़ रहे मुसलमानों को लात मारी. इमरान ने लिखा, ‘यह नफरत क्या है? यह व्यक्ति शायद मानवता के बुनियादी सिद्धांतों को नहीं समझता है.’

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: देहरादून में पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ, दो बच्चों को बना चुका था निवाला

Uttarakhand: Man-Eater Leopard Responsible for Killing 2 Children Captured in Dehradun
Uttarakhand: Man-Eater Leopard Responsible for Killing 2 Children Captured in Dehradun

You May Like

error: Content is protected !!