
बकरीद के मौके पर दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं ताकि त्योहार में किसी तरह का खलल न पड़े।
Delhi | People offer morning Namaz at the Jama Masjid on the occasion of Eid Al Adha
ईद-उल-अजहा के अवसर पर दिल्ली की जामा मस्जिद में लोगों ने सुबह की नमाज अदा की। लोग सवेरे नमाज के लिए आना शुरू हो गये थे। सुबह 6 बजे के आसपास नमाज अदा की गई।