दिल्ली: जनपथ रोड स्थित सीसीएस बिल्डिंग में लगी आग, मौके पर 13 दमकल गाड़ियां पहुंचीं

admin
Delhi: Fire broke out in the CCS Building, Janpath Road. 13 fire tenders reached at the spot
Delhi: Fire broke out in the CCS Building, Janpath Road. 13 fire tenders reached at the spot

दिल्ली के जनपथ रोड पर स्थित सीसीएस की बिल्डिंग में आग लग गई है. ऐसे में इसको बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 13 गाड़ियां मौजूद हैं.

Delhi: Fire broke out in the CCS Building, Janpath Road. 13 fire tenders reached at the spot

शनिवार को दिल्ली के जनपथ रोड पर निर्माणाधीन सीसीएस बिल्डिंग में आग लग गई. इस घटना के बाद 13 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. सावधानी के तौर पर, साइट पर मौजूद सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी का इंतजार है.

सीसीएस बिल्डिंग, जो जनपथ रोड पर निर्माणाधीन है, में शनिवार को अचानक आग लग गई. इसकी जानकारी मिलते ही 13 दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं. दमकल विभाग की टीमें आग को नियंत्रित करने और उसे बुझाने की कोशिश कर रही हैं. बताया जा रहा है कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है, लेकिन साइट पर मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

मजदूरों की सुरक्षित निकासी

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तुरंत एक्शन लिया और सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला. यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी व्यक्ति आग की चपेट में न आए. दमकल विभाग के अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और आग को फैलने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं.

पांडव नगर में भी लगी थी आग

इससे पहले, गुरुवार को दिल्ली के पूर्वी हिस्से में पांडव नगर इलाके में एक घर में आग लग गई थी. बताया गया कि आग लगने की वजह गैस सिलेंडर से लीकेज थी, जब एक महिला खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाने की कोशिश कर रही थी. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन घर का एक हिस्सा राख हो गया.

दमकल विभाग के अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया, “चार दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं. हमारी टीमों ने आग को बुझाया और आस-पास की इमारतों में आग फैलने से रोका.” प्रारंभिक जांच में पता चला कि आग गैस सिलेंडर से लीकेज के कारण लगी थी.

महिला का बयान

घटना के दौरान मौजूद महिला ने बताया, “मैंने चूल्हा जलाने के लिए माचिस जलाई, और अचानक सिलेंडर में आग लग गई. मैंने तुरंत अपने बच्चों को पकड़ा और बाहर भागी.” उन्होंने कहा कि हालांकि कोई चोट नहीं लगी, लेकिन घर के उस हिस्से में रखे सारे सामान राख हो गए.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड के हरिद्वार में दर्दनाक घटना, तालाब किनारे शौच गए शख्‍स को मगरमच्छ खा गया

सोचिए क्या हो जब आप तालाब किनारे शौच करने जाए और अचानक मगरमच्छ हमला कर दे? ऐसा ही कुछ हरिद्वार के डूंगरपुर गांव में एक शख्स के साथ हुई. मगरमच्छ ने व्यक्ति का हाथ अपने जबडों में फंसा लिया, जिससे चारों ओर खून ही खून बहने लगा. Uttarakhand | Crocodile […]
Uttarakhand | Crocodile attacks an elderly villager in Laksar, Haridwar

You May Like

error: Content is protected !!