#देखें_वीडियो | वहां के लोगों ने दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी जिसकी सूचना मिलें के बाद दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं
#WATCH_VIDEO | Delhi: Fire breaks out in a factory in Nilothi village, 10 fire tenders rushed to the spot
हाल ह में एक खबर राजधानी दिल्ली के निलोठी गांव से सामने आयी है जहां एक फैक्टरी में अचनाक आग लग गई। बता दें कि आग की लपटों को देखकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और वहां के लोगों ने दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी जिसकी सूचना मिलें के बाद दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। अभी कि जानकारी के मुताबिक, अब तक कोई हताहत नहीं हुआ है।