दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में फटा सिलेंडर, झुग्गियों में लगी भीषण आग, दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर
Delhi | Fire Breaks Out Due to Cylinder Explosions in Shastri Park; 11 Fire Tenders on Spot
दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में लगी भीषण आग के बाद मंगलवार को एक और आगजनी की घटना पेश आई है। पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में सिलेंडर फटने से इलाके में बुलंद मस्जिद के पास झुग्गियों में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। फिलहाल, दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आगजनी की इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर इलाके को खाली करा लिया है।
सिलेंडर फटने से लगी आग
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को शास्त्री पार्क इलाके में एक झुग्गी में आग लग गई। इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है। अधिकारी ने कहा कि विभाग को दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और आग पर काबू पाने के लिए 11 गाड़ियां भेजी गईं। प्राथमिक जानकारी में विस्फोट के पीछे एलपीजी सिलेंडर में रिसाव की वजह सामने आ रही है।
जूता बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग
बता दें कि ये आगजनी की आज की दूसरी घटना है। इससे पहले मंगलवार देर रात दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र (Narela industrial area) में एक जूता बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत दमकल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने भीषण आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।