सेना करेगी मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार, नौ शहरों में बनेंगे सेल्फी पॉइंट

admin

Defence Ministry Orders ‘Selfie Points’ to Showcase ‘Good Work’ – PM Modi’s Image a Must

कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा कि भारत की सेना पूरे देश की सेना है और हमें गर्व है कि हमारी बहादुर सेना कभी भी देश की आंतरिक राजनीति का हिस्सा नहीं बनी।

Defence Ministry Orders ‘Selfie Points’ to Showcase ‘Good Work’ – PM Modi’s Image a Must

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर अपने राजनीतिक लाभ के लिए सेना के इस्तेमाल पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोमवार को इसे एक घटिया प्रयास बताया। रमेश ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की।

बता दें, हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सेना देश भर में सरकारी योजनाओं के प्रचार में मदद करेगी। इसी पर कांग्रेस ने टिप्पणी की है। कांग्रेस नेता ने अपने पोस्ट में उस मीडिया रिपोर्ट को भी संलग्न किया है, जिसमें इससे जुड़ी खबर छपी है।

कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा कि भारत की सेना पूरे देश की सेना है और हमें गर्व है कि हमारी बहादुर सेना कभी भी देश की आंतरिक राजनीति का हिस्सा नहीं बनी।

उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए आगे कहा, ‘साढ़े नौ साल की सरकार के दौरान महंगाई, बेरोज़गारी और सभी मोर्चों पर विफ़ल रहने के बाद मोदी सरकार अब सेना से अपना राजनीतिक प्रचार कराने का बेहद घटिया प्रयास कर रही है। सेना का राजनीतिकरण करने का यह प्रयास बेहद ख़तरनाक क़दम है।’

जयराम रमेश ने अंत में लिखा, ‘भारतीय सैन्य बलों की सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी से हमारा अनुरोध है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करके मोदी सरकार को इस ग़लत कदम को तुरंत वापस लेने का निर्देश दें।’

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इजरायली बमबारी से गाजा में अब तक 853 बच्चों समेत 4000 से ज्यादा लोगों की गई जान

Israeli bombing on Gaza, more than 4000 people including 853 children have been killed so far
Israeli bombing on Gaza, more than 4000 people including 853 children have been killed so far

You May Like

error: Content is protected !!