वाराणसी में रेलकर्मी, गर्भवती पत्‍नी और बेटे के सरकारी घर में मिले शव, खुदकुशी या दम घुटने से हुई मौत? हड़कंप

MediaIndiaLive 3

Suicide or death due to suffocation? Dead bodies of railway worker, wife and son found in Varanasi, stir in the area

Dead bodies of railway worker, wife and son found in Varanasi
Dead bodies of railway worker, wife and son found in Varanasi

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध और मुख्यालय) संतोष कुमार सिंह ने कहा कि शुरूआती जांच में संकेत मिला है कि या राजीव रंजन पटेल अपनी पत्नी अनुपमा और उनका ढाई साल का बेटा हर्ष या तो खुदकुशी से मरे हैं या उनकी दम घुटने से मौत हुई है, क्योंकि कमरे में अलाव की राख भी पाई गई है।

Suicide or death due to suffocation? Dead bodies of railway worker, wife and son found in Varanasi, stir in the area

वाराणसी में तीन लोगों का एक परिवार रेलवे कॉलोनी में अपने घर के अंदर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध और मुख्यालय) संतोष कुमार सिंह ने कहा कि शुरूआती जांच में संकेत मिला है कि या राजीव रंजन पटेल (32) अपनी पत्नी अनुपमा (30) और उनका ढाई साल का बेटा हर्ष या तो खुदकुशी से मरे हैं या उनकी दम घुटने से मौत हुई है, क्योंकि कमरे में अलाव की राख भी पाई गई है। सिंह ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के घर में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश का कोई निशान नहीं है।

मृतक राजीव जो रेलवे सिग्नलिंग विभाग के अधिकारी थे। मामला तब सामने आया जब उनका सहायक संतोष कुमार साहनी कार्यालय के कमरे की चाबियां लेने उनका घर पहुंचा। बार-बार प्रयास के बाद भी घर का दरवाजा नहीं खोला गया। साहनी किसी तरह घर में दाखिल हुआ, तो पटेल, उनकी पत्नी और बेटे के शव को बिस्तर पर देखा, जिसके बाद उसने शोर मचाया।

घटना की जानकारी मिलते ही आदमपुर थाना पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बाद में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भी मौके पर पहुंचे। शवों के पास मिले दो मोबाइल फोन एयरप्लेन मोड में थे। शवों की स्थिति जहरीला पदार्थ खाने की ओर इशारा कर रही थी। पुलिस ने कहा कि मौतों के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

3 thoughts on “वाराणसी में रेलकर्मी, गर्भवती पत्‍नी और बेटे के सरकारी घर में मिले शव, खुदकुशी या दम घुटने से हुई मौत? हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल्ली कांड: लड़की को कार से घसीट कर हत्या में चश्मदीद ने कहा- लड़की को कार से बाहर फेंका गया था

Delhi incident: Eyewitness said in the murder of the girl by dragging her from the car – the girl was thrown out of the car
Delhi incident: Eyewitness said in the murder of the girl by dragging her from the car – the girl was thrown out of the car

You May Like

error: Content is protected !!