दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस गुंडागर्दी पर क्यों उतर आई है? दिल्ली पुलिस बृजभूषण को बचाने के लिए और क्या-क्या करेगी?
DCW chief reached Jantar Mantar after the news of fight with wrestlers, said- what will the police do to save Brijbhushan?
दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी की खबर के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल यहां पहुंचीं हैं। दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल को पहलवानों से मिलने से पहले रोका, हालांकि बाद में उन्हें मिलने दिया गया।
पहलवानों से मिलने से रोकने पर दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा कि लड़कियों से मिलना मेरा सिर्फ हक ही नहीं मेरी ड्यूटी है। मुझे समझ नहीं आ रहा दिल्ली पुलिस मेरी ड्यूटी करने में मुझे सहयोग क्यों नहीं कर रही है। दिल्ली पुलिस गुंडागर्दी पर क्यों उतर आई है? दिल्ली पुलिस बृजभूषण को बचाने के लिए और क्या-क्या करेगी? दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के कहने पर एफआईर दर्ज की है। अभी तक नाबालिग लड़की का बयान तक नहीं लिया गया है। बृजभूषण को गिरफ्तार करने की जगह दिल्ली पुलिस लड़कियों को परेशान कर रही है।
दिल्ली पुलिस पर पहलवानों से मारपीट का आरोप
जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर गाली देने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पहलवानों के मुताबिक, देर रात पुलिस ने उनके साथ मारपीट की, साथ ही उन्हें गालियां भी दीं। इस संबंध में पहलवान बजरंग पूनिया ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है।
पहलवान बजरंग पूनिया ने पत्र में लिखा, उन्होंने पत्र में लिखा, “हम ओलंपियन दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले 11 दिनों से अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान 3 मई की रात करीब 11 बजे जब हम अपने रात्रि विश्राम की व्यवस्था कर रहे थे, उसी वक्त दिल्ली पुलिस के ACP धर्मेंद्र ने 100 से अधिक पुलिस वालों के साथ हमारे ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में हमारे साथी दुष्यंत फोगाट और राहुल यादव के सिर फोड़ दिए गए।“
https://whyride.info/ – whyride
whyride