केंद्र का अजीब शिगूफा, सर्कुलर जारी किया- 14 फरवरी वैलेंटाइन डे पर मनाएं ‘काउ हग डे’, सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे लिए मज़े…

MediaIndiaLive

Center’s extremely awkward Shigufa, said- Celebrate ‘Cow Hug Day’ on February 14, Valentine’s Day, you will be shocked to see the reaction

Center’s extremely awkward Shigufa, said- Celebrate ‘Cow Hug Day’ on February 14, Valentine’s Day, you will be shocked to see the reaction
cow hug day

केंद्र सरकार चाहती है कि इस 14 फरवरी आप वैलेंटाइन डे पर आप काऊ हग डे मनाएं। अब इस अपील को लेकर लोग मजेदार चुटकियां ले रहे हैं।

Center’s extremely awkward Shigufa, said- Celebrate ‘Cow Hug Day’ on February 14, Valentine’s Day, you will be shocked to see the reaction

अगर आप एक आम भारतीय हैं तो 14 फरवरी आपके लिए आम दिन ही होगा, इस दिन मंगलवार है, आप थोड़ा धार्मिक प्रवृत्ति के हैं तो आपके लिए यह मंदिर में अपने ईष्ट के दर्शन का भी दिन होगा। आप थोड़ा रोमांटिक हैं, युवा हैं, आधुनिक हैं, तो इस दिन आप मनाएंगे वैलेंटाइन डे, इस दिन आप अपने प्यार का इजहार करेंगे क्योंकि दुनिया इसी दिन को प्यार के इजहार के दिन के तौर पर मनाती है।

लेकिन रुकिए..इस बार सरकार ने भी इस दिन के लिए कुछ तय कर दिया है। केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने इस दिन ‘काऊ हग डे’ – अंग्रेजी में लिखें तो ‘Cow Hug Day’ मनाने का आग्रह किया है। यानी इस दिन आप अपने प्यार का इजहार गाय को गले लगा कर करें।

इसके लिए बाकायदा सर्कुलर जारी किया गया है। भारत सरकार के केंद्रीय पशुपालन एंव मत्स्य मंत्रालय के तहत काम करने वाले एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने नोटिस जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि, “हम सभी जानते हैं कि गाय भारतीय संस्कृति और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। हमारे जीवन को बनाए रखती है। पशु धन और जैव विविधता का प्रतिनिधित्व करती है। मां की तरह इसकी पौष्टिक प्रकृति के कारण इसे ‘कामधेनु’ और ‘गौ माता’ के रूप में जाना जाता है, जो मानवता को सभी धन प्रदान करती है।”

अब इस निर्देश और अपील पर लोगों ने चुटकियां लेना शुरु कर दी है। गोविंद प्रताप सिंह के यूजर ने लिखा है कि, “प्रेम की खोज में लगे लड़कों के लिए सांत्वना पुरस्कार की कैटेगरी लांच की गई है। जिन्हें इस वैलेंटाइन वीक में प्यार न मिले, वो 14 फरवरी को काउ हग डे मना सकते हैं।”

इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि अगर किसी के पास काउ नहीं है तो क्या भैंस चलेगी? वहीं कुछ ने लिखा है कि हग करने से पहले गाय का मूड समझ लेना, क्या पता कुछ और ही हो जाए।

वहीं कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य ने भी इस पर चुटकी ली है। देखें उनका कार्टून नीचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मप्र: शिवराज के मंत्री बृजेंद्र सिंह को किसी ने स्वागत के दौरान लगाया खुजली वाला पाउडर, कार्यक्रम के बीच ही नहाना पड़ा

MP | Someone applied itching powder to Shivraj’s minister during the reception, had to take a bath and change clothes in the middle of
MP | Someone applied itching powder to Shivraj’s minister during the reception, had to take a bath and change clothes in the middle of the program

You May Like

error: Content is protected !!