देश में कोरोना की डेली पॉजिटिविटी रेट 6.78 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है। वहीं सात दिनों की पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 4.49 प्रतिशत दर्ज हुई है। कई राज्यों में मामले तेजी से बढ़े हैं, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
COVID-19 | India reports 10,753 new cases in last 24 hours; the active caseload stands at 53,720
भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 10 हजार 753 नए केस मिले हैं। इसी के साथ देश में अब सक्रिय केसों की संख्या 53 हजार 720 पहुंच गई है।
इसी के साथ डेली पॉजिटिविटी रेट 6.78 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है। यह शुक्रवार को 5.01 प्रतिशत था। वहीं सात दिनों की पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 4.49 प्रतिशत दर्ज हुई है। कई राज्यों में मामले तेजी से बढ़े हैं, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
आपको बता दें, भारत में मिल रहे कोरोना मामलों में ज्यादातर केस नए वैरिएंट XBB.1.16 के सामने आ रहे हैं। जीनोम सीक्वेंसिंग पर नजर रखने वाली संस्था INSACOG के मुताबिक, देश में रोजाना सामने आ रहे कोरोना मामलों में 38.2 प्रतिशत केस XBB.1.16 वैरिएंट के हैं।
क्या है XBB वैरिएंट?
XBB.1.16 कोरोना के सब वैरिएंट ओमिक्रॉन का वैरिएंट बताया जा रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, XBB.1.16, XBB.1.5 से 140 प्रतिशत तेजी से फैल सकता है। यह XBB.1.5 की तुलना में कहीं अधिक आक्रामक है और शायद XBB.1.9 वैरिएंट से भी तेज है। हालांकि, कोरोना के नए वैरिएंट के लक्षण पहले की तरह ही हैं। इसमें अभी तक कोई भी नया लक्षण सामने नहीं आया है।