बंगाल: कांग्रेस ने मालदा के हिंसा प्रभावित मोथाबाड़ी में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग की

admin
Congress seeks paramilitary force deployment in violence-hit Mothabari in Malda
Congress seeks paramilitary force deployment in violence-hit Mothabari in Malda

पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव को लिखे पत्र में चौधरी ने कहा कि मैं शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए कुछ मार्गों पर पैदल मार्च सहित गश्त के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तत्काल तैनाती का अनुरोध करता हूं।

Congress seeks paramilitary force deployment in violence-hit Mothabari in Malda

कांग्रेस सांसद ईशा खान चौधरी ने पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के संघर्ष प्रभावित मोथाबाड़ी इलाके में पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की तत्काल तैनाती की मांग की। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को दो समुदायों के बीच हुई झड़प के सिलसिले में अब तक कम से कम 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव को लिखे पत्र में चौधरी ने कहा, ‘‘मैं शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए कुछ मार्गों पर पैदल मार्च सहित गश्त के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तत्काल तैनाती का अनुरोध करता हूं।’’

उन्होंने पुलिस अधिकारियों से शांति-व्यवस्था बहाल करने के लिए शीघ्र और आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल राज्य सशस्त्र पुलिस और त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) के जवान संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, बुधवार शाम मोथाबाड़ी में एक धार्मिक जुलूस के एक इबादत स्थल से गुजरने के बाद बृहस्पतिवार को उपद्रव शुरू हुआ। हिंसा के दौरान आगजनी, तोड़फोड़ और लोगों पर हमले हुए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सशस्त्र पुलिस (एसएपी) की चार कंपनियों और बड़ी संख्या में आरएएफ के जवानों के अलावा प्रभावित इलाके में एसएपी की एक और कंपनी तैनात की गई है। अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर शुक्रवार से मोथाबाडी़ और आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

हालांकि, पश्चिम बंगाल की मंत्री और स्थानीय विधायक सबीना यास्मीन ने शुक्रवार को कहा कि आगामी रामनवमी और ईद के त्योहार के कारण क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू नहीं की गई है।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को मालदा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तीन अप्रैल तक हिंसा पर कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ओडिशा में बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस पटरी से उतरी, एक व्यक्ति की मौत, कई घायल

बचाव अभियान की निगरानी कर रहे कटक के जिलाधिकारी दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने पहले कहा था कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए, लेकिन रेलवे ने दावा किया कि घायलों की संख्या तीन है। One dead, several injured following derailment of Bangalore-Kamakhya […]
One dead, several injured following derailment of Bangalore-Kamakhya train near Cuttack in Odisha

You May Like

error: Content is protected !!