पवित्र गंगाजल पर भी लगा दिया 18% GST, मोदी सरकार के लूट और पाखंड की पराकाष्ठा: खड़गे

admin

Congress Says Modi Government Charging 18% GST On Gangajal, Tax Body Refutes Claim

Congress Says Modi Government Charging 18% GST On Gangajal, Tax Body Refutes Claim
Congress Says Modi Government Charging 18% GST On Gangajal, Tax Body Refutes Claim

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एक बार भी नहीं सोचा कि जो लोग अपने घरों में गंगाजल मंगवाते हैं, उनपर इस का बोझ क्या होगा। यही आपकी सरकार के लूट और पाखंड की पराकाष्ठा है।“

Congress Says Modi Government Charging 18% GST On Gangajal, Tax Body Refutes Claim

गंगाजल पर 18 फ़ीसदी जीएसटी लगाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया के जरिए केंद्र सरकार पर जोरदार निशाना साधा है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उन्होंने लिखा, “मोदी जी, एक आम भारतीय के जन्म से लेकर उसकी जीवन के अंत तक मोक्षदायिनी माँ गंगा का महत्त्व बहुत ज़्यादा है। अच्छी बात है की आप आज उत्तराखंड में हैं, पर आपकी सरकार ने तो पवित्र गंगाजल पर ही 18% GST लगा दिया है। एक बार भी नहीं सोचा कि जो लोग अपने घरों में गंगाजल मंगवाते हैं, उनपर इस का बोझ क्या होगा। यही आपकी सरकार के लूट और पाखंड की पराकाष्ठा है।“

गंगाजल के ऑनलाइन ऑर्डर पर जीएसटी वसूलेगी सरकार

बता दें कि केंद्र सरकार ने साल 2016 में गंगाजल आपके द्वार योजना शुरू की थी। इसका मकसद लोगों को आसानी से शुद्ध गंगाजल उपलब्ध कराना और डाकघरों की आय बढ़ाना था। शुरुआत में ऋषिकेश और गंगोत्री से आने वाली 200 और 500 मिलीलीटर गंगाजल की कीमत क्रमश: 28 और 38 रुपए थी। वर्तमान में डाक विभाग के द्वारा गंगोत्री के गंगाजल की 250 एमएल की बोतल 30 रुपए में दी जा रही थी। लेकिन अब सर्कार इसपर 18 प्रतिशत जीएसटी भी जोड़ रही है जिससे इसकी कीमत 35 रुपए हो गई है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाटला हाउस मुठभेड़ः दिल्ली हाईकोर्ट ने आरिज की मौत की सजा को उम्रकैद में बदला

Batla House Encounter | Delhi High Court commutes death sentence of convict Ariz Khan
Batla House Encounter | Delhi High Court commutes death sentence of convict Ariz Khan

You May Like

error: Content is protected !!