
झारखंड में दुमका रेलवे स्टेशन के पास में 63081 रामपुरहाट-जसीडीह EMU लोकल पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए; पटरी से उतरे बोगी ने एक OHE बिजली के खंभे को नुकसान पहुंचाया। रेलवे अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।
Coaches of passenger train derails in Jharkhand’s Dumka
झारखंड के दुमका रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दुमका रेलवे स्टेशन के पास दोपहर करीब दो बजकर 10 मिनट पर हुई इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दुमका स्टेशन पूर्व रेलवे के अधीन है।
दुमका SDO कौशल कुमार ने कहा, “रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना मिली थी, दो बोगियां पटरी से उतरी हैं। 2-4 लोगों को हल्की चोटें लगी थी, उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है… प्रशासन मौके पर है… किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।”
पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वेद प्रकाश ने बताया, “रामपुरहाट–जसीडीह मेमू (63081) पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे दुमका स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।”
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में बिजली का एक खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रेन को खाली करा लिया गया और अधिकतर यात्री सड़क मार्ग से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
ट्रेन पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट से दोपहर करीब 12 बजकर 50 मिनट पर रवाना हुई थी और इसे झारखंड में जसीदीह स्टेशन पहुंचना था।




