
मध्य प्रदेश में मंदसौर से एक हैरान करना वाली घटना सामने आई है। यहां पर जिस शनिवार सुबह एमपी के सीएम मोहन यादव हॉट बैलून में सवार हुए, लेकिन हवा की रफ्तार कम होने के बैलून नहीं उड़ सका और उसमें आग लग गई।
CM Mohan Yadav’s hot air balloon caught fire in Mandsaur
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार सुबह एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। मंदसौर के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में हॉट एयर बैलून उड़ान भरने से ठीक पहले उसमें अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों और कर्मचारियों की सतर्कता से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, सीएम मोहन यादव मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता के साथ हॉट एयर बैलून सफर पर निकलने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन अचानक बैलून में हवा भरते समय उसके निचले हिस्से में आग लग गई। उस समय मुख्यमंत्री बैलून के ठीक नीचे खड़े थे। सिक्योरिटी गार्ड्स ने तत्काल ट्रॉली को संभालकर सीएम को सुरक्षित किया और कर्मचारियों ने फौरन आग बुझा दी।
हवा भरते समय नीचे झूका, फिर लग गई आग
बताया जा रहा है कि हवा की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जबकि हॉट एयर बैलून उड़ाने के लिए हवा की गति शून्य के बराबर होनी चाहिए। इसी कारण बैलून ऊपर नहीं जा पाया और हवा भरते समय नीचे झुक गया, जिससे आग लग गई। घटना के बाद मुख्यमंत्री का हॉट एयर बैलून सफर रद्द कर दिया गया। हालांकि, सीएम डॉ. यादव पूरी तरह सुरक्षित हैं। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
तेज हवा के कारण हुआ हादसा
हॉट एयर बैलून एक्सपर्ट्स का कहना है कि सुबह 6 से 7:30 बजे के बीच हवा की रफ्तार बेहद कम रहती है और उड़ान के लिए यही उपयुक्त समय होता है। लेकिन शनिवार को हवा तेज होने की वजह से यह हादसा हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली कि मुख्यमंत्री समय रहते सुरक्षित बच गए और किसी बड़ी दुर्घटना को टाल दिया गया।




