नहीं रहे मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र, 91 साल की उम्र में निधन

admin

Classical Singer Pandit Chhannulal Mishra Passes Away at 91

Classical Singer Pandit Chhannulal Mishra Passes Away at 91
Classical Singer Pandit Chhannulal Mishra Passes Away at 91

भारतीय शास्त्रीय संगीत के मशहूर गायक पंडित छन्नूलाल मिश्रा का गुरुवार सुबह 91 साल की उम्र में यूपी के मिर्जापुर में निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे

Classical Singer Pandit Chhannulal Mishra Passes Away at 91

प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक और पद्म पुरस्कार सम्मानित कलाकार पंडित छन्नूलाल मिश्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है. मिर्जापुर में गुरुवार सुबह 4.15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी तबीयत लंबे समय से खराब चल रही थी. कुछ दिन पहले उन्हें बीएचयू में भर्ती कराया गया था, लेकिन तबीयत में सुधार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. उनकी बेटी नम्रता ने पिता के निधन की जानकारी देते हुए कहा कि वह मिर्जापुर में घर पर ही थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है.

कहां होगा छन्नूलाल का अंतिम संस्कार?

पंडित छन्नूलाल का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह मिर्जापुर से वाराणसी पहुंचा. दिन में लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे और शाम 7 बजे बनारस में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

शास्त्रीय संगीत पर पंडित छन्नूलाल मिश्र की सहजता, सरलता काबिलेतारीफ थी. NDTV ने ऐसा ही एक उनका पुराना वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने युवाओं को ठुमरी, कजरी जैसी शास्त्रीय शिक्षा देने की वकालत की थी. आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी याद हमेशा रहेगी.…

कुछ दिनों पहले ICU में हुए थे भर्ती

पंडित छन्नूलाल मिश्र को सितंबर महीने में सीने में संक्रमण की परेशानी के चलते मिर्जापुर से वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सर सुंदर लाल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. पंडित छन्नूलाल मिश्र को माइनर अटैक आया था. इसके बाद उनको बीएचयू के ICU में भर्ती कराया गया था. जांच में उनके सीने में संक्रमण और खून की कमी निकली थी.

बेटी ने बताया था छन्नूलाल की तबीयत का हाल

उस दौरान उनकी बेटी नम्रता ने कहा था कि मिर्जापुर में इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने उन्हें काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुंदर लाल अस्पताल रेफर किया. तबीयत ठीक होने के बाद उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

मिर्जापुर अस्पताल में भी भर्ती रहे पंडित छन्नूलाल

उनका हीमोग्लोबिन की कमी और त्वचा संबंधी समस्याओं का भी इलाज चल रहा था. मां विंध्यवासिनी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार के नेतृत्व में विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम मिश्र के स्वास्थ्य की देखभाल कर रही थी. खून और मूत्र की जांच में उनका हीमोग्लोबिन कम पाया गया था. बीएचयू से छुट्टी मिलने के बाद परिवार उनको मिर्जापुर वापस ले गया था. वहां पर उनको ओझलापुल स्थित रामकृष्ण सेवा मिशन चिकित्सालय में भर्ती कराया था, जहां उनकी जांच हुई थी.

छन्नूलाल का पीएम मोदी से रहा खास कनेक्शन

बता दें कि पंडित छन्नूलाल का पीएम मोदी से खास कनेक्शन था.वह चुनाव के लिए पीएम मोदी रे प्रस्तावक रह चुके हैं.साल 2014 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने जब वाराणसी से चुनाव लड़ा तो छन्नूलाल मिश्र उनके प्रस्तावक बने थे. पंडित छन्नूलाल को साल 2010 में यूपीए सरकार ने पद्मभूषण से सम्मानित किया था. वहीं यूपी की अखिलेश सरकार ने उनको यश भारती सम्मान के नवाजा था.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तमिलनाडु: चेन्नई में थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 मजदूरों की मौत

Chennai, Tamil Nadu | Thermal Power construction site, nine workers died in a steel arch collapse
Chennai, Tamil Nadu | Thermal Power construction site, nine workers died in a steel arch collapse

You May Like

error: Content is protected !!