अरुणाचल: भारतीय – चीनी सैनिकों की भिड़ंत की जगह की सैटेलाइट तस्वीर आई सामने

MediaIndiaLive 2

Clash in Arunachal’s Tawang: Satellite image surfaced where Indian and Chinese soldiers clashed

Clash in Arunachal’s Tawang: Satellite image surfaced where Indian and Chinese soldiers clashed
Clash in Arunachal’s Tawang: Satellite image surfaced where Indian and Chinese soldiers clashed

ओपन सोर्स इंटेलीजेंस एकाउंट, डायमेन सिमोन ने अपने ट्ववीटर पर यांगसे की सैटेलाइट इमेज जारी की है। इस इमेज में यांगसे से सटी एलएसी के दूसरी तरफ चीन का एक बॉर्डर विलेज दिख रहा है। जिसे चीन ने हाल ही में तैयार किया है।

Clash in Arunachal’s Tawang: Satellite image surfaced where Indian and Chinese soldiers clashed

भारत-चीन के सेना के बीच अरुणाचल के तवांग में हुए हिंसक झड़प का मामला तूल पकड़ लिया है। अब इस मामले में एक सैटेलाइट इमेज सामने आई है। ओपन सोर्स इंटेलीजेंस एकाउंट, डायमेन सिमोन ने अपने ट्ववीटर पर यांगसे की सैटेलाइट इमेज जारी की है। इस इमेज में यांगसे से सटी एलएसी के दूसरी तरफ चीन का एक बॉर्डर विलेज दिख रहा है। जिसे चीन ने हाल ही में तैयार किया है।

ओपन सोर्स इंटेलीजेंस एकाउंट, डायमेन सिमोन की ओर से जारी सैटेलाइट इमेज में यह साफ तौर पर दिख रहा है कि भारत-चीन सीमा (LAC) के पास चीन ने बॉर्डर विलेज को बसाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह गांव पूर्व-सैनिकों के लिए बनाया गया है।

गौरतलब है कि भारत के अरुणाचल प्रदेश में एक बार फिर चीनी सैनिकों ने घुसने की कोशिश की है। हालांकि भारतीय सैनिकों ने उनको दृढता से रोक दिया, जिससे दोनों पक्षों के बीच भीषण झड़प हो गई। इस झड़प में कई दोनों तरफ के कई जवान घायल हुए हैं। हालांकि भारतीय जवानों के पुरजोर विरोध के कारण चीनी सैनिकों को पीछे हटना पड़ा है।

रिपोर्ट के अनुसार 9 दिसंबर 2022 को, चीनी सैनिक अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में एलएसी के पार पहुंच गए, जिसका भारतीय सैनिकों ने दृढ़ता से विरोध किया। इस आमने-सामने की लड़ाई में दोनों पक्षों के कुछ जवानों को मामूली चोटें आईं। दोनों पक्ष तुरंत क्षेत्र से हट गए। घटना के बाद क्षेत्र में भारत के कमांडर ने शांति बहाली के लिए प्रक्रिया के अनुसार इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए अपने चीनी समकक्ष के साथ एक फ्लैग मीटिंग की।

2 thoughts on “अरुणाचल: भारतीय – चीनी सैनिकों की भिड़ंत की जगह की सैटेलाइट तस्वीर आई सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नोएडाः नाबालिग से बलात्कार के तीन आरोपी गिरफ्तार

3 arrested for minor's rape in Noida
3 arrested for minor's rape in Noida

You May Like

error: Content is protected !!